herzindagi
hyderabad best crowded tourist places to visit with friends

हैदराबाद में कहां होती है पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़, क्या आप जानते हैं

हैदराबाद में अगर आप 2 से 3 दिनों की छुट्टी पर गए हैं, तो बहुत सारी जगहों पर घूमने की बजाय कुछ गिने-चुने लोकेशन पर घूम आएं। ये जगहें इतनी ज्यादा सुंदर है कि आपको किसी और जगह पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 00:30 IST

हैदराबाद में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है। दूर शहरों से भी अगर लोग हैदराबाद आते हैं, तो वह कुछ ऐसी जगहों पर जरूर घूमकर आते हैं, जो ऐतिहासिक होने के साथ-साथ मजेदार भी है। हैदराबाद कि इन भीड़ वाली जगहों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह जगहें कितनी मजेदार होंगी। अगर आप हैदराबाद घूमने गए हैं और फेमस जगहों पर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद की बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

हैदराबाद में फेमस जगहें

hyderabad best crowded tourist places to visit with friend

चारमीनार- हैदराबाद की यह जगह यहां के प्रतीक रूप में मानी जाती है। जैसे आगरा को ताजमहल के नाम से लोग जानते हैं, उसी तरह हैदराबाद में चारमीनार, टूरिस्ट के लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको हर दिन भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप शांत समय पर यहां जाना चाहते हैं, तो सुबह 7 बजे से पहले आ सकते हैं। आपको सुबह-सुबह यहां घूमना अच्छा लगेगा। यह हैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

गोलकुंडा किला (Golconda Fort)

Golconda Fort2

इस किले को 'गोलकुंडा डायमंड' के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसी जगह है, जहां हैदराबाद घूमने वाले लोग जरूर देखने जाते हैं। यहां आपको विदेश पर्यटक भी देखने को मिलेंगे। यह किला दक्षिण भारत के प्रसिद्ध और सबसे बड़े किलों में से एक है। यह लगभग 400 फीट ऊंची ग्रेनाइट की पहाड़ी पर बना है। इस किले में आपको हर दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन वीकेंड पर यहां ज्यादा लोग आते हैं।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

हुसैन सागर झील

हुसैन सागर झील

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आप हुसैन सागर झील को ले सकते हैं। क्योंकि यह भी हैदराबाद की सबसे खास जगहों में से एक है। पर्यटकों यहां आना अच्छा लगता है, क्योंकि यहां उन्हें बोटिंग का मौका मिलता है। पानी में किनारे आपको पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। लोग ठंडी हवा और साफ नजारों में सुकून के पल बिताने के लिए यहां जाते हैं। यह हैदराबाद में शाम के समय घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।