herzindagi
hyderabad famous water parks

हैदराबाद के इन फेमस Water Park में बच्चों को लेकर जाएं, जानें टिकट से लेकर सभी जानकारियां

बच्चे वॉटर पार्क का नाम सुनते ही खुशी से झूम उठते हैं। गर्मियों के मौसम में तो यह एक सुकून का अहसास करवाता है। आजकल जिस तरह गर्मी बढ़ रही है, इसमें तो घर से बाहर एक वॉटर पार्क ही ऐसी जगह है, जो आपको गर्मी से राहत दिलाएगी।    
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 10:04 IST

गर्मियां शुरू होते ही लोग सनबर्न से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढने लगते हैं। कुछ लोग ठंडी जगहों या जंगलों में घूमने जाते हैं। वहीं कुछ लोग वॉटर पार्क में पानी के बीच वीकेंड का लुत्फ उठाते हैं। इन दिनों वॉटर पार्क ही है, जो आपको घर से बाहर राहत का अहसास करवाएगा।

पहले लोगों के पास घूमने-फिरने के विकल्प कम होते थे। लेकिन आज शहरों में ऐसे डेस्टिनेशन की कोई कमी नहीं है। वॉटर पार्क ऐसी ही एक सुरक्षित जगह है। यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

जलविहार (Jalavihar Water Park)

Jalavihar Water Park

यह हैदराबाद में हुसैन सागर के पास नक्कल्स रोड पर स्थित है। यहां एक वेव पूल भी है जो समुद्र की लहरों जैसा दिखता है। यहां पेंडुलम राइड, ट्यूब राइड, डीजे रेन डांस, ट्विस्टर, मल्टीलाइन, क्रेजी राइड जैसे वॉटर गेम्स जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। इनके अलावा फ्रॉग हॉपर, किडी ट्रेन, बुल राइड, ट्रैम्पोलिन बंजी जंप, बंपर कार, नेट क्रिकेट जैसे ड्राई राइड गेम्स भी होते हैं। 

  • समय- सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। 
  • टिकट प्राइस- वयस्कों के लिए 550 रुपये, बच्चों के लिए 450 रुपये।

इसे भी पढ़ें- कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

 

एस्केप वॉटर पार्क (Escape Water Park)

Escape Water Park

शमशाबाद में स्थित इस पार्क में बच्चे वॉटर स्लाइड, स्पाइरल राइड, टनल स्पाइरल राइड, टनल ट्विस्टर, फ्लोट पूल, किड्स पूल, वेव पूल जैसी चीजें कर सकते हैं। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। 

  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। 
  • टिकट प्राइस- वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 799 रुपये और बच्चों के लिए 600 रुपये है।

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

 

 

ओशन पार्क (Ocean Park)

Ocean Park

यह हैदराबाद का सबसे अच्छा मनोरंजन वॉटर पार्क है। यह पार्क शहर से 15 किमी दूर गांडीपेट के पास शंकरपल्ली रोड पर स्थित है। यहां हर तरह के वॉटर गेम्स उपलब्ध हैं। वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा बर्फ देखना पसंद करने वालों के लिए स्नो वर्ल्ड भी उपलब्ध है।

  • समय- आप सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक 8 घंटे तक पार्क का आनंद ले सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik,Wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।