herzindagi
night out place in hyderabad for couple

हैदराबाद में रात को घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगह, पार्टनर के साथ यहां बिताएं सुकून के पल

शहर के आसपास के कुछ दिलचस्प स्थानों पर अगर आप शाम के समय पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। ये जगह कपल्स को बहुत पसंद आएंगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 10:26 IST

हैदराबाद में अपने पार्टनर के साथ कुछ नई जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो यहां आपकी तलाश खत्म होने वाली है। यहां पर हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर कपल्स रात को सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां आप घंटो तक पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। 

लाइट एंड साउंड शो

GOLKUNDA

लाइट एंड साउंड शो, शाम के समय ही देखा जा सकता है। लेकिन, क्या आपने कभी हैदराबाद में ऐसा शो देखा है। अगर नहीं तो पार्टनर के साथ वीकेंड पर जाने का प्लान बना लें। गोलकुंडा किले में आप हर दिन लाइट शो देखने जा सकते हैं।

किले के ऊपर रंग-बिरंगी लाइट और उसके हिसाब से बजते साउंड आपका मन मोह लेंगी। यह शो आपको किले के गौरवशाली अतीत के बारे में बताता है। यह शो आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किले के इतिहास को भी समझने में मदद करेगा। केवल पार्टनर ही नहीं बल्कि यह हैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है।

  • शो का समय 30 मिनट के करीब है।
  • पहला शो - प्रतिदिन शाम 6:30 बजे अंग्रेजी में 
  • दूसरा शो - प्रतिदिन शाम 7:15 बजे हिंदी में 
  • तीसरा शो - प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे तेलुगु 
  • टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति 140 रुपये
  • बच्चों के लिए टिकट प्राइस- 110 रुपये है।
  • इसके अलावा लाइट शो आप वारंगल किला में भी देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

 

 

मौला अली हिल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Capturing Life As Sobhana (@sobhanasurapaneni)

आज तक आपने हैदराबाद की पूरी खूबसूरती नहीं देखी होगी। लेकिन यहां एक ऐसा पहाड़ है जहां से आप पूरा हैदराबाद अपनी आंखों से देख सकते हैं। शाम के समय इस जगह का नजारा और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। जब पहाड़ों से पूरे हैदराबाद को रात में देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा मानों तारे जमीन पर आ गए हैं। रात में पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह अच्छी जगहों में से एक है। 

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

गो-कार्टिंग का मजा उठाएं

सुबह 4 बजे तक हैदराबाद में मस्ती करना है, तो गो-कार्टिंग  का मजा उठाने जा सकते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन देर रात तक चलने वाला यह अड्डा हर हफ्ते सोमवार से शनिवार तक सुबह 4 बजे तक चलता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के साथ-साथ मस्ती करने आ सकते हैं। 

  • लोकेशन- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, शमशाबाद, हैदराबाद

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Telangana Tourism

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।