New Year 2024: न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम के बेस्ट डेस्टिनेशन

दिल्ली-NCR में रहकर ही आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

best destinations in delhi noida gurugram  new year

बस कुछ ही दिनों में नया साल 2024 शुरू होने वाला है। हर किसी को इस दिन का इंतजार है क्योंकि दुनिया भर में नए साल का जश्न खास तरह से मनाया जाता है। लोग नए साल का स्वागत पार्टियों, नृत्य और संगीत के साथ करते हैं।

वही. कुछ लोग अच्छी सैर पर जाने का भी प्लान बनाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम में रहते हैं और नया साल अपने घर के आसपास ही मनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। हम आपको दिल्ली-NCR की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जाता है।

इस तरह आप कम बजट में नए साल का मजा भी ले पाएंगे और आपको ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गुरूग्राम में यहां जाएं

Delhi best places for new year

  • अगर आप गुरुग्राम में कहीं नए साल की पार्टी के लिए जगह ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए आप गुरुग्राम में क्राउन प्लाजा में जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां की नए साल की पार्टी इसलिए खास होने वाली है, क्योंकि पंजाबी सिंगर सनसनी गुरदास मान नए साल को और भी रोमांचक बनाने के लिए आने वाले हैं।
gurdas maan NEW YYEAR PARTY
  • 31 दिसंबर को रात 8:30 बजे से उनका लाइव शो रहेगा। एंट्री फीस लगभग 6000 रुपये होगी। साथ ही, अल्कोहलिक और गैर-अल्कोहल पसंद करने वाले लोगों के लिए पास अलग-अलग होगा।
Kanika Kapoor
  • गुरुग्राम में रहने वाले सभी पार्टी लवर्स के लिए, लेजर वैली गुड़गांव भी बेस्ट जगह है। यह 30 और 31 तारीख के बीच, नये साल की जश्न मनाया जाएगा।। यहां एंट्री फीस कम है,इसके लिए लगभग 999 रुपये देने होंगे। इस पार्टी में अखिल सचदेवा और कनिका कपूर जैसे फेमस सिंगर आने वाले हैं। (नोएडा के पास खूबसूरत वादियां)
CYBER HUB GURUGRAM
  • अगर आप बिना किसी एंट्री फीस के नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आप साइबर हब जाने का प्लान बना सकते हैं। यह जगह आपको नए साल पर बिल्कुल विदेश जैसा अहसास करवाएगी।

नोएडा में जाएं यहां

PARTY NEW YEAR

  • सेक्टर 32 में स्थित इम्परफेक्टो (Imperfecto) में आपको जादू शो, लाइव डीजे, म्यूजिक पार्टी जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। यहां आप अकेले भी नए साल का जश्न मना सकते हैं। क्योंकि ये जगह इतनी मनोरंजक है कि हर कोई यहां इंजॉय कर सकता है।
  • अगर आप नोएडा में रह कर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आप नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स (Lawn Bistro) में दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए जा सकते हैं। यहां हम कभी भी आएंगे, तो आपको माहौल काफी मनोरंजक लगेगा।(दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा)
  • इसके सिवा आप नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित देहात फार्म (Dehat Farms) में पार्टी करने जा सकते हैं। यह जगह बच्चों के लिए भी अच्छी मानी जाती है, इसलिए आप परिवार के साथ यहां आने का प्लान बना सकते हैं।
  • अगर आप नए साल पर किसी मॉल में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप सेक्टर 18 में स्थित DLF और ग्रेट इंडिया पैलेस में घूमने जा सकते हैं। यहां आप शाम को सेक्टर 18 की मार्केट में सस्ते फूड को इंजॉय कर सकते हैं।

दिल्ली में न्यू ईयर मनाने के लिए बेस्ट जगह

  • दिल्ली में आपको हजारों ऐसे पब और कैफे मिल जाएंगे, जहां आप नए साल का जश्न मजेदार तरीके से बना सकते हैं। लेकिन अगर आप नए साल पर केवल घूमना चाहते हैं, तो आप सीपी जा सकते हैं। आप चांदनी चौक की सड़कों पर फेमस कचोड़ियों का मजा उठा सकते हैं और लाजपत में सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं।
  • फिर भी अगर पूरे दिन घूम कर आपको मजा ना आए, तो आप आरएसवीपी नाइट क्लब, वेगास मॉल, एम्बिएंस मॉल या सेलेक्ट सिटी वॉक में मौजूद पार्टी हॉल में नए साल का जश्न मना सकते हैं।
  • इनके सिव आप कैफ़े हॉकर्स (Cafe Hawkers), फ्लाइप कैफे (FLYP Cafe), हांगकांग क्लब, स्मैश कार्निवल उत्सव फार्म हाउस में नए साल की पार्टी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यहां जाने पर आपको एंट्री फीस में देनी पड़ेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, INSTA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP