ठंड में प्रकृति की खूबसूरती का मजा उठाना चाहते हैं, तो बाइक से जाएं 3 इन जगहों पर

देश में कई जगहों पर केवल रोड ट्रिप के जरिए ही जाना पसंद किया जाता है। क्योंकि यहां के नजारों का मजा तो बाईक पर ही आता है। 

best road trips in india

रोड ट्रिप का मजा लेना है, तो ठंड से अच्छा मौसम और कोई नहीं हो सकता। धुंध की चादर पड़ी सड़क किनारे खड़े होकर, छोटी से टपरी पर चाय पिने का अहसास आपको जिंदगी भर याद रहेगा। इसके साथ ही अगर ये रोड ट्रिप दोस्तों के साथ या पार्टनर के साथ है, फिर तो इससे ज्यादा मजेदार बात और कोई नहीं हो सकती।

ठंड के मौसम में भले ही आपको बाइक चलाने में दिक्कत हो, लेकिन ये रोड ट्रिप आपके लिए लाइफ टाइम यादगार बन जाएगी। इसलिए बिना देर किए आपको इस रोड ट्रिप का प्लान बना लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे प्लेसिस के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

भुज से धोलावीरा रोड ट्रिप

india best road trip places

भुज से धोलावीरा तक बाइक या कार से यात्रा करना एक अनोखा अनुभव होता है। अगर आप दिल्ली से जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पहले ट्रेन से भुल तक पहुंचे फिर अपने रोड ट्रिप की यात्रा शुरू करें। इसके लिए आपको सबसे पहले कच्छ पहुंचना होगा। वहां से फिर आप भुज जाएंगे। (दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा)

आप यहां से बाइक रेंट पर लें, फिर धोलावीरा पहुंचें। आप 140 किमी की सड़क यात्रा सिर्फ 2 घंटे और 20 मिनट में पूरी कर सकते हैं। रास्ते में खूबसूरत अनुभव आपका मन मोह लेगें। पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ की गई ये रोड ट्रिप आपको हमेशा याद रहेगी।

इसे भी पढ़ें- भारत में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मात्र 2000 आएगा खर्च

कोलकाता से दार्जिलिंग

darjeeling

इस मार्ग से यात्रा करने वालों को लगभग 638 किलोमीटर ड्राइव या सवारी करनी पड़ती है। यात्रा के दौरान रास्ते में चंद्र केतु सहित कई प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया जा सकता है।

अगर आप दिल्ली या नोएडा के रहने वाले हैं, तो आप पहले ट्रेन से कोलकाता पहुंच सकते हैं, फिर यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।(नोएडा के पास खूबसूरत वादियां)

शिमला से काजा

shimla road trip

दिल्ली-NCR के रहने वाले के लिए इससे अच्छा ट्रिप और क्या हो सकता है। शिमला से काजा का ये रास्ता आपको 400 किलोमीटर तक पड़ता है।

इस सड़क मार्ग पर यात्रा करते समय नदियों के किनारे या पहाड़ों के बीच से जाया जा सकता है। वैसे तो दिल्ली के कश्मीर गेट से शिमला के लिए बस सेवा है, लेकिन आप यहां से ही अपने रोड ट्रिप शुरू कर सकते हैं। शिमला में रहने के लिए आपको 1000 से 1500 रुपए के बीच कमरे में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-नए साल पर बाहर घूमने का है मन तो ये छोटे-छोटे टिप्स आएंगे आपके काम

दिल्ली से मसूरी

ये रोड ट्रिप कम बजट वालों के लिए सबसे बेस्ट है। आप अगर दिल्ली से मसूरी बाईक पर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से बस लेकर मसूरी पहुंच सकते हैं। इसके बाद आप 700 रुपये में स्कूटी रेंट पर लें और मसूरी की वादियों का मजा उठाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, INSTA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP