भारत में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मात्र 2000 आएगा खर्च

अगर बजट कम होने की वजह से आप नए साल पर कहीं जाने का प्लान नहीं बना रहे हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। 

cheap place to celebrate new year in india

अभी से लोग नए साल का इंतजार करने लगे हैं। नया साल आखिर कैसे मनाना है इसकी तैयारी अभी से लोगों ने शुरू कर दी है। अक्सर देखा जाता है कि लोग नए साल पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नए साल पर सस्ते में ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।

उदयपुर, राजस्थान (New year Best Places in Rajasthan)

New year Best Places in Rajasthan

राजस्थान को गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है। राजस्थान उन जगहों में से एक है जहां सर्दी का मौसम बेहद सुहावना होता है। नए साल पर राजस्थान की रेत, ठंडे वातावरण और भव्य महलों को देखने का आनंद लेने के लिए राजस्थान आ सकते है।

अगर आप दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का प्लान प्लान करते हैं, तो आपको बस 2 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे। क्योंकि यहां ट्रैवल का खर्चा ज्यादा नहीं है। आप होटल लेने की बजाय यहां हॉस्टल में रात बिता सकते हैं। साथ ही, घूमने के लिए आप स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- New Year 2024: अपनों के साथ ऐसे सेलिब्रेट करें New Year Party, रिश्तों में आएगी मिठास

माउंट आबू

अगर आप नए साल का जश्न किसी खास जगह पर मनाना चाहते हैं तो माउंट आबू एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। यह जगह राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में अधिक ठंडा है।

जोधपुर

यहां नए साल का जश्न बेहद शानदार तरीके से होता है। नए साल पर यहां ऐतिहासिक इमारतों की सजावट देखने लायक होती है।

बूंदी

राजस्थान में कुछ और खास करना चाहते हैं, तो आप नए साल पर बूंदी शहर जा सकते हैं। यहां आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं। टेंट में रात बिता सकते हैं और बोन फायर का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- नए साल पर बाहर घूमने का है मन तो ये छोटे-छोटे टिप्स आएंगे आपके काम

मनाली

New year Best Places in india

नए साल के जश्न के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है मनाली, क्योंकि यहां जगह जगह पर पार्टी का आयोजन होता है। दोस्तों के साथ आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

नए साल पर हर साल मनाली में काफी भीड़ होती है। लोग बर्फबारी और खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए यहां जाते हैं। यहां भी अगर आप 5 से 6 दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते हैं, तो ये ट्रिप आपको काफी सस्ती पड़ेगी।

बेस्ट हिल स्टेशन

अगर आप नए साल का जश्न किसी हिल स्टेशन पर मनाना चाहते हैं, तो आप मैक्लोडगंज या ऊटी जा सकते हैं। यहां तेज म्यूजिक के साथ शानदार सजावट और अच्छे मौसम के बीच नए साल का जश्न उठाया जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, INSTA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP