दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

क्या आप उन लोगों में से हैं जिन्हें एडवेंचर ट्रिप करने का बहुत शौक है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।

bungee jumping delhi location and price 

एडवेंचर ट्रिप पसंद करने वाले लोगों को हर महीने कहीं घूमने जाने का मन होता है। लेकिन पैसे और समय की कमी होने के चलते वह कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना पाते। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के लिए यह प्लेस सबसे बेस्ट है। अगर आपने आज से पहले बंजी जंपिग नहीं की है, तो फिर आपको फैमिली या दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

वंडरलस्ट एक्सट्रीम एडवेंचर (Wanderlust Xtreme Adventures)

delhi ncr bungee jumping price

यहां आपको बंजी जंपिग के सिवा कई तरह के खेल खेलने का मौका मिलेगा। इसमें जिप लाइन स्टेशन, पेंटबॉल शूटिंग गेम(Paintball Shooting Game) और मल्टीपल एक्टिविटी टॉवर जैसे गेम शामिल है। (नोएडा के पास खूबसूरत वादियां)

  • लोकेशन- गेट नंबर 3 गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज, वेस्ट एंड मार्ग, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, सैयद उल अजायब, सैनिक फार्म, नई दिल्ली, (Gate No.3 Garden of Five Senses, Westend Marg, Saket District Centre, Saiyad ul Ajaib, Sainik Farm, New Delhi)
  • मेट्रो- साकेत मेट्रो स्टेशन समीप पड़ता है (Near Saket Metro Station, Mehrauli-Badarpur Road)
  • समय- 10:00AM- 6:00PM
  • उम्र (Age Limit)- 14 साल से 50 साल के उम्र के लोग ही बंजी जंपिग कर सकते हैं।
  • बंजी जंपिंग के लिए वजन सीमा (weight limit for bungee jumping)- 40 से 120 किलोग्राम
  • बंजी जंपिंग फीस- 3,000 रुपये जिप लाइनिंग फीस- 1,000 रुपये
  • पेंटबॉल गेम- 400 रुपये (बजट में इन हिल स्टेशन की करें सैर)

बंजी जंपिग, गुरुग्राम (Bungee Jumping In Gurugram)

gurugram bungee jumping location and price

  • लोकेशन -बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब, गुड़गांव (Backyard sports club, Gurgaon)
  • समय- 10:00 AM- 5:00 PM, हफ्ते में मंगलवार बंद रहता है।
  • गुड़गांव में बंजी जंपिंग ऊंचाई- 60 मीटर
  • आयु सीमा: 14 से 60 वर्ष तक
  • वजन सीमा: 110 किलोग्राम से कम
  • बंजी जंपिंग फीस- 1599

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP