यह है भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन, अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में है फेमस

Smallest Hill Station In India: अगर आप हिल स्टेशन जाना पसंद है और आपको ऐसे हिल स्टेशन की तलाश है जो बेहद खास हो, तो आप भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकती हैं। 

about smallest hill station in india

Matheran Hill Station: हिल स्टेशन में घूमने का मजा बेहद खास होता है। भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है और इसकी खूबसूरती देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, लेकिन इस हिल स्टेशन पर पहुंचने के लिए सैलानियों को तांगे का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि, यहां पर गाड़ियां ले जाने की इजाजत नहीं है। चलिए आज आपको बताते हैं कि यह हिल स्टेशन कहां पर है और यह क्यों बहुत खास है।

यह है भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन

smallest hill station in india

भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन माथेरान हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन महाराष्ट्र में स्थित है। खास बात यह है कि यह हिल स्टेशन इतना छोटा है कि यहां गाड़ियों को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होती है।(कसौली में घूमने की हैं कई बेहतरीन जगहें)

माथेरान में दस्तूरी प्वाइंट से आगे किसी भी गाड़ी को ले जाने की मनाही है और यहां घूमने के लिए आपको पैदल चलना होता या फिर तांगे से दूरी को तय करना होता है।

इसे भी पढ़ें- नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को वीकेंड में करें एक्सप्लोर

कैसे पहुंचे माथेरान हिल स्टेशन?

इस हिल स्टेशन पर पहुंचने के लिए आपको पहले नेरल जंक्शन तक ट्रेन लेनी होती है और फिर माथेरान के लिए टॉय ट्रेन ले सकते हैं, जो करीब 20 किमी की दूरी तय करती है। बात करें फ्लाइट की तो माथेरान पहुंचने के लिए आपको पहले छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीयएयरपोर्टतक फ्लाइट लेनी होगी और फिर यहां से हिल स्टेशन लगभग 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसके लिए आप कार या ऑटो कर सकती हैं।

माथेरान में कहां घूमने जाएं?

माथेरान में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां पर लुईसा प्वाइंट, पैनोरमा पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, चार्लोट झील, मंकी पॉइंट, अलेक्जेंडर प्वाइंट, हनीमून हिल पॉइंट, माथेरान मार्केट, खंडाला प्वाइंट, आदि जगहों पर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Spring Season में इन हसीन Beaches को करें एक्सप्लोर

तो यह थी जानकारी देश के सबसे छोटे हिल स्टेशन के बारे में। अगर आप भी इस हिल स्टेशन पर घूमने जाना चाहती हैं तो कमेंट करके हमें बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP