India's Most Beautiful Airports: ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

भारत के 5 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट जहां जाने के बाद आपको विदेश की याद आ जाएंगी। चलिए देखें कुछ खास तस्वीरें।

Most Beautiful Airports in India

भारत में कई ऐसे एयरपोर्ट है जिसकी खूबसूरती लाजवाब है। कभी ना कभी आप भी एयरपोर्ट गए है। ऐसे में आज हम आपको कुछ खास एयरपोर्ट की तस्वीर दिखाने वाले हैं। ये देखने में आपको विदेश जैसा एयरपोर्ट लगेगा लेकिन यकीन मानिए ये एयरपोर्ट भारत में हैं। तो आइये आज हम यहां आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए भारत के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों के बारे में जानते हैं।

कुशोक बकुला रिंपोचे विमानपत्तन

kushok bakula rimpochee airport

यह एयरपोर्ट समुद्र के स्तर से 3,256 मीटर ऊपर लेख लद्दाख के पहाड़ों के बीच स्थित है। हवाई अड्डे का नाम 19वीं शताब्दी के कुशोक बकुला रिनपोछे के नाम पर रखा गया है। कुशोक बकुला रिंपोचे विमानपत्तन एयरपोर्ट भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट की लिस्ट में आता है। एयरपोर्ट से आसपास के बर्फ से ढके सुंदर दृश्यों को देखा जा सकता है जोकि इस एयरपोर्ट की खूबसूरत को और भी बढ़ा देते हैं।

लेंगपुई हवाई अड्डा

लेंगपुई हवाई अड्डा मिजोरम में है। यह हवाई अड्डा भारत के सबसे आकर्षक हवाई अड्डों में से एक है। इस एयरपोर्ट को भारत के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों में से एक माना गया है। लेंगपुई हवाई अड्डा पूरी तरह से हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Which is the most beautiful airport in India

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी काफी अधिक खूबसूरत है। बता दे इस हवाई अड्डे का नाम भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। यह एयरपोर्ट भी काफी ज्यादा खूबसूरत है।

इसे भी पढ़ें:एयरपोर्ट पर बिल्कुल फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें कैसे

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

chhatrapati shivaji maharaj

मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां की खूबसूरती का आप अंदाजा नहीं लगा सकती हैं। इस एयरपोर्ट पर आपको कई नई चीजें देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में आसानी से बनाएं करियर

शिमला एयरपोर्ट

पहाड़ों के बीच में स्थित शिमला एयरपोर्ट बेहद खूबसूरत हैं। यू तो ये एयरपोर्ट ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन प्राकृतिक खूबसूरत के कारण यह बाकी के एयरपोर्ट से ज्यादा खूबसूरती एयरपोर्ट कहलाता है। ये चारों ओर हरी भरी घाटियों के नजारों और लुभावने दृश्यों से घिरा हुआ हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP