Madhya Pradesh Travel: एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं, तो मध्य प्रदेश की इन टॉप जगहों पर घूम आएं

Adventure And Wildlife Places: अगर आप भी घूमने के साथ-साथ एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं, तो मध्य प्रदेश की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। कुछ जगहों पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाना कतई न भूलें।
image

Best Adventure And Wildlife Places In MP: मध्य प्रदेश देश का खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश को कई लोग हिंदुस्तान का दिल भी बोलते हैं। इस राज्य का गठन देश के आजाद होने के बाद साल 1956 में हुआ था।

मध्य प्रदेश देश का एक ऐसा भी राज्य है, जिसे पर्यटन हब माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार, खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

राजस्थान अपनी कई खूबसूरत जगहों के साथ-साथ एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित नेशनल पार्क और पहाड़ों में एक्टिविटी करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का बेहतरीन और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।

पचमढ़ी हिल (Pachmarhi Hill)

Pachmarhi Hill

मध्य प्रदेश में स्थित सबसे शानदार और लोकप्रिय जगह, एडवेंचर एक्टिविटी करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पचमढ़ी ही पहुंचते है। पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक शानदार और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है, जहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

पचमढ़ी में ऊंचे-ऊंचे-पहाड़ और झील-झरनों के बीच में एडवेंचर एक्टिविटी कई लोगों का सपना भी होता है। यहां आप ट्रैकिंग और हाईकिंग से लेकर कैम्पिंग का भी लुत्फ भी उठा सकते हैं। पचमढ़ी के पहाड़ों में जिप लाइफ से लेकर माउंटेन बाइक राइड का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Ambala To Vrindavan Trip: होली पर अंबाला से वृंदावन के लिए बनाएं रोड ट्रिप, रास्ते में इन जगहों को एक्सप्लोर करें

कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)

Kanha National Park

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क सिर्फ राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क है। यह पार्क करीब 940 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस पार्क को करीब 300 से अधिक वन्यजीवों और पक्षी की प्रजातियों का घर माना जाता है।

कान्हा नेशनल एक ऐसा पार्क है, जिसे देश का टॉप वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन भी माना जाता है। इस पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। कान्हा पार्क में बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू, सियार और जंगली कुत्ता आदि कई जानवरों को करीब से देखा जा सकता है।

  • टिकट-जंगल सफारी के लिए करीब 3-4 हजार रुपये।
  • समय-अप्रैल से जून में सुबह 6 बजे 10 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से लेकर 6 बजे तक।

ओरछा (Things To Do In Orchha)

Things To Do In Orchha

ओरछा, मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों में से एक है। यह खूबसूरत शहर बेतवा नदी के लिए किनारे स्थित है। ओरछा,अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्राचीन मंदिर, इमारत, फोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

ओरछा की सीमा पर बहने वाली बेतवा नदी, रिवर राफ्टिंग के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। ओरछा में रिवर राफ्टिंग के अलावा, हॉट एयर बैलूनिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग और जिप लाइन जैसी अन्य कई एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। ओरछा में स्थित ऐतिहासिक फोर्ट्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (Bandhavgarh National Park)

Bandhavgarh National Park

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित एक प्रसिद्ध पार्क है। यह पार्क करीब 1,536 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसकी स्थापना साल 1968 में हुई थी। यह पूरा पार्क सतपुड़ा और विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं में बसा है।

बांधवगढ़ एक ऐसा पार्क है, जिसे वाइल्ड लाइफ ट्रिप के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। यहां तीन दर्जन से भी अधिक किस्म के जानवरों की प्रजातियों को देखा जा सकता है। बाघ, तेंदुआ, धारीदार लकड़बग्घा, सांभर और हिरण यहां प्रमुख रूप से पाए जाते हैं। बांधवगढ़ में वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।

  • टिकट-जंगल सफारी के लिए 3-4 हजार रुपये
  • समय-सुबह 5 बजे 10 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से लेकर 6 बजे तक।

इन जगहों पर भी पहुंचें

मध्य प्रदेश अन्य और भी कई एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ वाली जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-एडवेंचर ट्रिप के लिए शिवपुरी हिल और भेड़ाघाट जा सकते हैं और वाइल्ड लाइफ के लिए पन्ना राष्ट्रीय उद्यान और पेंच राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,moustachescapes

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP