West Bengal Best Beaches For Summer Vacation: देश के पूर्व से स्थित पश्चिम बंगाल एक ऐतिहासिक, खूबसूरत और प्रमुख राज्य माना जाता है। यह राज्य बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देशों से घिरा हुआ है।
पश्चिम बंगाल हिंदुस्तान का एक ऐसा राज्य भी है, जो हिमालय की हसीन वादियों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। यहां कई पहाड़ी जगहों से लेकर समुद्री तट है, जहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल के कुछ शानदार और टॉप बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ मार्च में गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए पहुंच सकते हैं। कुछ जगहों पर वाटर स्पोर्ट्स का भी उत्फ उठा सकते हैं।
दीघा बीच (Digha Beach)
पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय बीचेज का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले दीघा बीच का ही नाम लेते हैं। यह पूरे राज्य का भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां सालों-साल देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
दीघा बीच, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में स्थित है। सुनहरी रेत, सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत नजारे बीच की खूबसूरती के चार चांद लगाने काम करते हैं। दीघा बीच को पश्चिम बंगाल का एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। गर्मियों की छुट्टियों में यहां कई लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
- दूरी-राजधानी कोलकाता से दीघा बीच की दूरी करीब 184 किमी है।
शंकरपुर बीच (Why Shankarpur Beach Is Famous)
शंकरपुर बीच को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे पूर्व भारत के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक माना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
शंकरपुर बीच, प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यहां कई लोग परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। शंकरपुर बीच में आप रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं।
- दूरी-राजधानी कोलकाता से शंकरपुर बीच की दूरी करीब 184 किमी है।
गंगासागर बीच (Gangasagar Beach)
गंगासागर बीच, पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत और चर्चित बीच है। इस बीच को कई लोग सागर द्वीप के नाम से भी जानते हैं। गंगासागर बीच, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है।
जी हां, गंगासागर बीच को लेकर मान्यता है कि यहां जो भी स्नान करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां से बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। गर्मी की छुट्टियों में यहां राज्य के हर कोने से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यहां गंगासागर फ़ेरी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-राजधानी कोलकाता से गंगासागर बीच की दूरी करीब 118 किमी है।
उदयपुर बीच (Udaipur Beach In West Bengal)
पश्चिम बंगाल के उदयपुर बीच को आप राजस्थान का उदयपुर न समझें। उदयपुर बीच को पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने और खूबसूरत बीचेज में से एक माना जाता है। इस बीच की सुंदरता देशी और विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
उदयपुर बीच, एक ऐसा बीच है, जो पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा की सीमा के पास में स्थित है। इसलिए यहां ओडिशा से भी लोग घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। उदयपुर बीच, दोनों राज्यों के लिए एक रोमांटिक डेस्टिनेशन का भी काम करता है। यहां कई वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठाया जा सकता है।
- दूरी-राजधानी कोलकाता से उदयपुर बीच की दूरी करीब 187 किमी है।
इन बीचेज को भी एक्सप्लोर करें
पश्चिम बंगाल में अन्य और भी कई बीचेज मौजूद हैं, जहां आप मार्च में गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-ताजपुर बीच से लेकर मंदारमणि बीच, तलसारी बीच और न्यू दीघा बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन बीचेज के किनारे सुकून का पल के साथ-साथ मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों