कोलकाता से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 630 किलोमीटर है। ऐसे में अगर आप ट्रेन या बस से भी यात्रा करते हैं, तो भी आपको समय से पहले टिकट बुक करवाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को पहले से ही ट्रिप प्लानिंग करनी पड़ती है। आमतौर पर पर्यटक ट्रेन टिकट से लेकर होटल तक, सभी चीजों की बुकिंग पहले ही करवा लेते हैं। लेकिन बुकिंग के बाद भी लोगों को यात्रा की चिंता रहती है, क्योंकि उन्हे लोकेशन से लेकर घूमने के लिए वाहन की सुविधा जैसी सभी तैयारियां खुद ही करनी पड़ती है। जो लोग यात्रा के दौरान इन झंझट से बचना चाहते हैं, उनके लिए टूर पैकेज से यात्रा करना बेस्ट है। क्योंकि, टूर पैकेज में आपकी यात्रा की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की हो जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कोलकाता से शुरू हो रहा टूर पैकेज
- इस पैकेज में आपको दार्जिलिंग/गंगटोक/कालिंपोंग घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज के लिए हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम WONDERS OF SIKKIM WITH ELGIN HOTELS है।
- आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पढ़ सकते हैं।
- पैकेज से आप 31 मार्च, 2025 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं।
- IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
पैकेज फीस
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 56,090 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 44,850 रुपये है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- होटल की सुविधा मिलेगी।
- आने -जाने की फ्लाइट टिकट का खर्च
- एसी वाहन में सभी जगहों पर घुमाया जाएगा।
- नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। लेकिन दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
पैकेज में नहीं शामिल होंगी ये सुविधाएं
- होटल में कोई पर्सनल सुविधा लेने पर अलग से पैसे देने होंगे।
- गाइड की सुविधा नहीं मिलेगी।
- किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर एंट्री फीस अलग से देनी होगी।
- टैक्स करों या ईंधन की कीमत में वृद्धि होने पर अलग से खर्च करने होंगे।
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों