हैदराबाद से पार्टनर के साथ जा सकते हैं इन जगहों पर घूमने, IRCTC ने लाइव कर दिया है रोमांटिक टूर पैकेज

फरवरी में न ज्यादा ठंड होती है, न ही बहुत गर्मी, जिससे ट्रैवलिंग और आउटडोर एक्टिविटी करने में परेशानी नहीं होती। यही कारण है कि कपल्स को इस महीने में घूमना अच्छा लगता है।
irctc february 2025 romantic tour packages from hyderabad

फरवरी को मोहब्बत का महीना कहा जाता है, इसलिए लोग इस समय अपने पार्टनर के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होंगे, जो वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ कहीं घूमने नहीं जा पाए होंगे। छुट्टी नहीं मिलने या पर्सनल कारणों की वजह से वह ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि आपकी परेशानी का हल भारतीय रेलवे लेकर आया है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर हैदराबाद से कुछ ऐसे टूर पैकेज लाइव किए गए हैं, जिससे आप देश की सुंदर जगहों पर घूम पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

KERALA HILLS & WATERS टूर पैकेज

irctc february 2025 romantic tour packages from hyderabad2

image credit- irctc official website

  • भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर इस पैकेज का नाम केरल हिल्स और पानी है।
  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 25 फरवरी को होगी।
  • पैकेज शुरू होने के बाद आप हर मंगलवार को इससे घूमने का प्लान बना सकते हैं।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा औग घूमने के लिए कैब और बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में आपको अलेप्पी और मुन्नार घुमाया जाएगा, जो देश की सबसे सुंदर जगहों में से एक माने जाते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- स्लीपर कोच में सफर करने पर दो लोगों को प्रति व्यक्ति 17530 रुपये देने होंगे।
  • 3AC कोच का पैकेज बुक करते हैं, तो दो लोगों का प्रति व्यक्ति खर्च 20260 रुपये है।
  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककर सकते हैं।

GOLDEN TRIANGLE टूर पैकेज

irctc february 2025 romantic tour packages from hyderabad1

image credit- irctc official website

  • हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज का नाम GOLDEN TRIANGLE है।
  • पैकेज की शुरुआत 19 फरवरी से हो जाएगी, जिसके बाद आप हर गुरुवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको आगरा/दिल्ली/जयपुर घुमाया जाएगा।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- स्लीपर कोच में सफर करने पर दो लोगों को प्रति व्यक्ति 24880 रुपये देने होंगे।
  • 3AC कोच का पैकेज बुक करते हैं, तो दो लोगों का प्रति व्यक्ति खर्च 27930 रुपये है।
  • IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

GREEN TRIANGLE OF UTTARAKHAND टूर पैकेज

irctc february 2025 romantic tour packages from hyderabad

image credit- irctc official website

  • हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज का नाम उत्तराखंड का हरा त्रिकोण है।
  • पैकेज की शुरुआत 25 फरवरी से हो जाएगी, जिसके बाद आप हर मंगलवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको नैनीताल/अल्मोड़ा/मुक्तेश्वर/दिल्ली घुमाया जाएगा।
  • यह पैकेज भी 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- स्लीपर कोच में सफर करने पर दो लोगों को प्रति व्यक्ति 26870 रुपये देने होंगे।
  • 3AC कोच का पैकेज बुक करते हैं, तो दो लोगों का प्रति व्यक्ति खर्च 29730 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP