बेंगलुरु वाले एक बार देख लें IRCTC का ये टूर पैकेज, सुविधाएं देखकर हो जाओगे खुश

बेंगलुरु से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में आपको राजस्थान के 6 शहरों में घूमने का मौका मिलेगा। आप बिना किसी परेशानी के राजस्थान की ऐतिहासिक जगहों पर घूम आएंगे।
bengaluru to rajasthan irctc tour package budget

बेंगलुरु से अगर कभी टूर पैकेज से यात्रा करने का प्लान नहीं बनाया है, तो एक बार आपको इसमें मिलने वाली सुविधाओं को जरूर जान लेना चाहिए। बिना किसी परेशानी के यात्रा करना हर किसी को पसंद होता है। जिसमें न ही आपको ट्रेन से आने-जाने की टिकट बुक करनी पड़ती है और न ही अच्छे होटल की तलाश करना पड़ता है। आपको हर सुविधाएं पैकेज में मिल जाती है। इसलिए बस बैग पैक करें और यात्रा पर निकल पड़े। आपके लिए रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ी खड़ी रहेगी, जो होटल तक पहुंचाएगी। इसके बाद यही गाड़ी आपको शहर की फेमस जगहों पर पूरे दिन घुमाएगी और रात को वापस होटल भी लेकर आएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु से राजस्थान के टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

बेंगलुरु से राजस्थान टूर पैकेज

bengaluru to rajasthan irctc tour package budget1

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 फरवरी से हो रही है। ध्यान रखें कि एक बार ही आप इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से हो रही है।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • इस पैकेज में आपको अजमेर/बीकानेर/जयपुर/जैसलमेर/जोधपुर/पुष्कर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में राजस्थान में घूमने के लिए आपको बस की सुविधा मिलने वाली है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।

पैकेज फीस क्या है?

bengaluru to rajasthan irctc tour package budget1

  • अकेले घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए पैकेज फीस 51,900 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,550 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 38,500 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 35,750 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस में इकोनॉमी क्लास में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • नाश्ते और रात के खाने के साथ 6 रातों के लिए ऐसी होटल में रहने की सुविधा है।
  • जयपुर (2 रात), पुष्कर (1 रात), जोधपुर (1 रात), जैसलमेर (1 रात) और बीकानेर (1 रात) के लिए स्टे रहेगा।
  • एसी बस में दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।

पैकेज फीस में नहीं शामिल होगा ये खर्च

bengaluru to rajasthan irctc tour package budget22

  • टूरिस्ट प्लेसिस पर एंट्री फीस के लिए अलग से चार्ज देना होगा।
  • पहले से ही खाना डिसाइड होगा, अगर आप मेन्यू से अलग ऑर्डर करते हैं, तो चार्ज अलग से देना होगा।
  • होटल में कोई भी पर्सनल सुविधा लेने पर अलग से पैसे देने होंगे।
  • टूर गाइड की सेवा नहीं मिलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP