Baba bankhandi templeRishikesh: हिंदुस्तान एक आध्यात्मिक देश है। इस देश के इतिहास के बारे में जिक्र होता है, तो फोर्ट, महल और पैलेस के अलावा मंदिरों का भी जिक्र होते रहता है।
दक्षिण से लेकर उत्तर और पश्चिम से लेकर पूर्व भारत के कई राज्यों में ऐसे कई प्राचीन और पवित्र मंदिर मौजूद हैं, जहां दर्शन करने हर दिन हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते रहते हैं। इसलिए भारत को कई लोग मंदिरों का घर भी बोलते हैं।
ऋषिकेश उत्तराखंड का एक ऐसा ही शहर है, जिसकी खूबसूरती के आगे कई शहर फीके लगते हैं। गंगा नदी के तट पर स्थित यह खूबसूरत अपने कई प्राचीन मंदिरों के लिए भी जाना जाता है।
ऋषिकेश में स्थित बाबा बनखंडी मंदिर भी लाखों भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है। इस आर्टिकल में हम आपको बाबा बनखंडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
बाबा बनखंडी मंदिर
गंगा तट के किनारे स्थित ऋषिकेश में स्थित बाबा बनखंडी मंदिर एक पवित्र मंदिर माना जाता है। यह पवित्र मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां हर दिन बड़े संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
बाबा बनखंडी मंदिर के बारे में कई लोगों का मानना है कि यह मोनोकमाना पूरा करने वाला मंदिर है और यहां जो भी घूमने के लिए पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां सबसे अधिक भक्त दर्शन कर लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:देश के प्रधानमंत्री भी हैं भगवती अम्मन मंदिर का मुरीद, यहां हर मन्नत होती है पूरी
बाबा बनखंडी मंदिर की पौराणिक कथा
बाबा बनखंडी मंदिर की पौराणिक कथा काफी रोचक है। इस पवित्र मंदिर के बारे में कहा जाता है कि बाबा बनखंडी ने भगवान शिव का घोर तप किया था। मान्यता यह भी है कि जब ऋषिकेश जंगल हुआ करता था तब बाबा बनखंडी इसी स्थान पर तट करते थे। कई लोगों का मानना है कि पूजा करते-करते उन्होंने अपनी समाधि लगा ली थी।(इच्छा पूरी करने वाली जगह)
मान्यता के अनुसार जिस स्थान पर बाबा बनखंडी में समाधि लगाई थी, उस स्थान को आप भी पूजा जाता है। जी हां, समाधि स्थल पर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में भारी संख्या में भक्त पूजा-पाठ करने पहंचते हैं।
भक्तों की हर इच्छाएं होती हैं पूरी
बाबा बनखंडी मंदिर को एक चमत्कारी मंदिर भी माना जाता है। जी हां, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यह पूजा-पाठ करता है, उसकी सभी ही इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
बाबा बनखंडी मंदिर की लोकप्रियता इस कदर प्रचलित है कि जो भी ऋषिकेश में घूमने के लिए पहुंचता है, वो इस मंदिर का दर्शन करने जरूर पहुंचता है।
मंदिर घूमने का समय
अगर आप बाबा बनखंडी मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सप्ताह के पूरे दिन खुला रहता है। इसके लिए आप प्रातः काल सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे बजे के बीच में दर्शन करने पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Agra Travel: आगरा की इस इमारत के आगे ताजमहल भी लगता है फीका, 114 वर्ष लगे बनाने में
बाबा बनखंडी मंदिर कैसे पहुंचें?
बाबा बनखंडी मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि सबसे पास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन बस लेकर ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि सबसे पास में देहरादून एयरपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब जैसे शहरों से बस लेकर भी ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों