बेंगलुरु में इस मंदिर को माना जाता है इच्छा पूरी करने वाली जगह, दर्शन के लिए जाएं

श्री कार्य सिद्धि अंजनेया मंदिर के नाम में कार्यसिद्धि का अर्थ किसी भी कार्य में सिद्धि पाना यानी सफल होना है। माना जाता है कि जो भी भक्त यहां अपने किसी कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से इच्छा लेकर आता है, भगवान उसे खाली हाथ नहीं जाने देते।

 

bengaluru karya siddhi anjaneya temple famous for devotee

बेंगलुरु में स्थित हनुमान जी के एक मंदिर को लोग चमत्कारी मंदिर के नाम से जानते हैं। यहां दर्शन के लिए आने वाले लोगों का मानना है कि जो भी इस मंदिर में हनुमान के दर्शन के लिए सच्चे मन से आता है, भगवान उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं। इस मंदिर को श्री कार्य सिद्धि अंजनेया मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर का नाम ही भगवान के चमत्कार से जोड़ कर रखा गया है।

कहां स्थित है श्री कार्य सिद्धि अंजनेया मंदिर?

Famous Temples in Bengaluru

  • बजरंगबली का यह मंदिर बेंगलुरु के गिरिनगर में पद्मनाभ नगर इलाके में स्थित है। आप यहां रेलवे स्टेशन, बस और फ्लाइट से दर्शन के लिए आ सकते हैं।
  • निकटतम रेलवे स्टेशन गिरिनगर में है, गिरिनगर एक्सटेंशन 572 मीटर दूर, 8 मिनट की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी।यह भारत में फेमस हनुमान मंदिर में से एक है।
  • अगर आप बस से यात्रा करते हैं, तो ध्यान रखें कि अलग-अलग समय पर इस लोकेशन के लिए जगह-जगह से बसें चलती हैं। आप गिरिनगर 10-जे, 410-एफए और 410ए जैसे स्टॉप वाली बसें ले सकते हैं। पद्मनाभ नगर में कार्य सिद्धि अंजनेय मंदिर का निकटतम बस स्टॉप गिरिनगर दूसरे चरण के नाम से है। आपको यहां से मंदिर की पैदल दूरी 4 मिनट की करनी पड़ेगी।
  • अगर आप मेट्रो से यात्रा करने जा रहे हैं, तो कार्य सिद्धि अंजनेय मंदिर के पास पर्पल लाइन से यात्रा करना होगा। निकटतम मेट्रो स्टेशन अट्टीगुप्पे है। यह 11 मिनट की पैदल दूरी पर है।

श्री कार्य सिद्धि अंजनेया मंदिर का समय

  • मंदिर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है।
  • इसके बाद शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक दर्शन के लिए जा सकते हैं।

मंदिर का इतिहास

माना जाता है कि यह मंदिर 41 साल पूराना है। यहां मंदिर में आपको 200 टन की हनुमान मूर्ती देखने को मिलेगी। इस मूर्ति को अलग-अलग तरह की बातें की जाती है। कहा जाता है कि मूर्ति को 18 से अधिक मूर्तिकारों ने 10 महीने में मिलकर बनाया था।

कार्य सिद्धि मंदिर में इच्छा पूरी करने की प्रक्रिया

Temples in Bengaluru

  • इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोग अगर किसी मन्नत की पूर्ति के लिए आते हैं, तो उन्हें एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको मंदिर में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपको मंदिर से एक नारियल मिलेगा, जिस पर स्टांप लगा होगा।
  • अब आपको उस नारियल को हाथ में लेकर भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठना है और भगवान की आंखों की तरफ सच्चे मन से आराधना करनी है।
  • फिर आपको मंदिर में साबुत नारियल बांधना होगा।
  • अब 108 बार कार्य सिद्धि अंजनेय हनुमान मंदिर मंत्र का जाप करना है।
  • यह मंत्र आपको मंदिर के पंडित द्वारा दिया जाएगा। 16 दिनों तक आपको यह मंत्र मंदिर से मिलेगा।
  • इसे पूर्ण समर्पण दीक्षा मंत्र कहा जाता है।
  • इसके अलावा मंदिर की पंडित आपको 16 दिनों तक अपनी कलाई पर बांधने के लिए एक पवित्र नारंगी धागा भी देंगे।
  • इच्छा पूर्ण से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में मंदिर में आपको विस्तार से बताया जाएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP