Narendra modi at bhagwati amman temple kanyakumari:भारत को एक आध्यात्मिक देश बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि इस देश में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में लाखों पवित्र और चर्चित मंदिर मिल जाएंगे।
भारत में मौजूद असंख्य मंदिरों के चलते इस देश को मंदिरों का घर भी बोला जाता है। यहां ऐसे कई प्राचीन और पवित्र मंदिर मौजूद हैं, जहां देशी और विदेशी भक्त भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
भारत के अन्य हिस्सों की तरह दक्षिण भारत का लगभग हर राज्य आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है। तमिलनाडु भी एक ऐसा राज्य है, जहां एक से एक पवित्र मंदिर मौजूद है। भगवती अम्मन मंदिर भी तमिलनाडु का एक पवित्र मंदिर माना जाता है, जहां कुछ दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-पाठ की थी।
इस आर्टिकल में हम आपको भगवती अम्मन मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, कि क्यों यह मंदिर भक्तों के लिए खास है।
भगवती अम्मन मंदिर का इतिहास (Bhagavathy amman temple history)
भगवती अम्मन मंदिर का इतिहास कभी प्राचीन माना जाता है। जी हां, इस मंदिर के बारे में बोला जाता है कि इसका इतिहास करीब 3 हजार साल से भी अधिक प्राचीन है। कई लोगों का मानना है कि इस मंदिर को आठवीं शताब्दी में पांड्या सम्राटों ने बनवाया था। भगवती अम्मन मंदिर को कन्याकुमारी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
भगवती अम्मन मंदिर को सिर्फ तमिलनाडु का ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण भारत का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। आपको बता दें कि अम्मन मंदिर को देश में स्थित 108 शक्तिपीठों में से एक के रूप में भी माना जाता है। कहा जाता है कि यह मंदिर मां पार्वती को समर्पित है।
इसे ही पढ़ें:बेंगलुरु में इस मंदिर को माना जाता है इच्छा पूरी करने वाली जगह, दर्शन के लिए जाएं
भगवती अम्मन मंदिर की पौराणिक कथा (Bhagavathy amman temple mythology)
Prime Minister @narendramodi arrived at the Vivekananda Rock Memorial in #Kanyakumari
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 30, 2024
PM Narendra Modi will meditate at the same place where #SwamiVivekanand did meditation, at the Dhyan Mandapam.@PMOIndia | @pibchennaipic.twitter.com/Q9hSQ8y1a9
भगवती अम्मन मंदिर की पौराणिक काफी दिलचस्प माना जाता है। कहा जाता है कि यह मंदिर कुंवारी देवी पार्वती को समर्पित है। जी हां, मान्यता है कि भगवान शिव से विवाह करने के लिए आत्मदाह करने कुंवारी देवी पार्वती के अवतार के लिया जाना जाता है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने किया था। कई लोगों का यह भी मानना है कि देवी सती के शव का पिछला रीढ़ वाला भाग यहीं पर गिरा गिरा था।
भगवती अम्मन मंदिर की मान्यताएं (Bhagavathy amman temple intresting facts)
भगवती अम्मन मंदिर को लेकर कोई मान्यताएं प्रचलित हैं। इस मंदिर के बारे में सबसे बड़ी मान्यता है कि राक्षस बाणासुर केवल एक कुंवारी लड़की ही मार सकती है। बाणासुर को खत्म करने लिए ही देवी पराशक्ति ने कुंवारी लड़की का रूप धारण किया था।(तमिलनाडु में इन मंदिरों को जरूर देखें)
भगवती अम्मन मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता है कि प्राचीन काल में यहां लोग संन्यास की दीक्षा लेते थे। कहा जाता है कि कुछ हिन्दू ग्रंथों की यह परंपरा आज भी कायम है। भगवती अम्मन मंदिर को लेकर यह भी माना जाता है कि जो यहां दर्शन करने पहुंचता है मां पार्वती दुर्बलता और विचारों की कठोरता को दूर करती हैं और मन को शांत रखती हैं।
भगवती अम्मन मंदिर सैलानियों के लिए क्यों खास है (Why Bhagavathy amman temple is famous for travel)
भगवती अम्मन मंदिर सिर्फ अपने भक्तों के बीच ही नहीं, बल्कि अन्य सैलानियों के बीच भी फेमस है। समुद्र तट के किनारे होने के चलते यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
जी हां, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह जिस स्थान पर हिन्द महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की धाराएं चूमती है, उसी स्थान पर यह पवित्र मंदिर मौजूद है। इस मंदिर प्रांगण से हिन्द महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी खूबसूरती से को करीब से देखा जा सकता है।
इसे ही पढ़ें:Agra Travel: आगरा की इस इमारत के आगे ताजमहल भी लगता है फीका, 114 वर्ष लगे बनाने में
भगवती अम्मन मंदिर दर्शन का समय (Bhagavathy amman temple timings)
भगवती अम्मन मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहता है। यहां आप सुबह 4:30 बजे से लेकर 12:30 के बजे के बीच में दर्शन करने पहुंच सकते हैं। 12:30 के बाद 4 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे के बीच में दर्शन कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@hoteltempleciti,nagercoilinfo
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों