Switzerland Of Pakistan: स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर है पाकिस्तान में यह अद्भुत वैली, इन तस्वीरों में देखिए खूबसूरती

पाकिस्तान में एक ऐसी अद्भुत और शानदार वैली मौजूद है, जिसे पूरा देश स्विट्जरलैंड के नाम से बुलाता है। इस वैली की तस्वीरें देख आप भी जाने के लिए तरस जाएंगे।
image

Which Valley Is Called Switzerland In Pakistan: पाकिस्तान भारत का एक पड़ोसी देश है। इस पड़ोसी देश को आधिकारिक तौर पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश भी है।

पाकिस्तान अपनी कई चीजों के लिए दुनिया भर में मसहुर है। इस देश में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां की खूबसूरती दुनिया भर में प्रचलित है। यह सच है कि पाकिस्तान में भारतीय लोगों का जाना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अन्य देशों के लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के आजाद कश्मीर क्षेत्र में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां की तस्वीरें देखकर आप भी वहां घूमने के बारे में तड़प सकते हैं।

नीलम वैली एक ऐसी ही जगह है, जिसे पूरा पाकिस्तान स्विट्जरलैंड के नाम से जनता है। इस आर्टिकल में हम आपको नीलम वैली के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह क्यों इतना खास है।

पाकिस्तान में नीलम वैली कहां है? (Where Is Neelum Valley Pakistan)

Where Is Neelum Valley Pakistan

नीलम वैली की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के आजाद कश्मीर क्षेत्र में मौजूद है, जिसे भारत अपने देश का हिस्सा मानता है। इसलिए इस वैली में विवादित कश्मीर क्षेत्र में होने का ही दावा किया जाता है।
नीलम वैली पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के उत्तर पूर्व में स्थित है। यहां से पाकिस्तान की राजधानी 217 किमी है, तो भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर 198 किमी है। इसे पीओके का स्‍विटजरलैंड ही कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें:भारत-पाक के बीच शुरू होने वाला करतारपुर कॉरिडोर इसलिए है जरूरी, अगर आप जाना चाहती हैं तो जान लीजिए ये बातें

नीलम घाटी का इतिहास (History Of Neelum Valley)

History Of Neelum Valley

नीलम वैली का इतिहास भी काफी दिलचस्प है। इस वैली के बारे में कहा जाता है कि बंटवारे से पहले इसे किशनगंगा घाटी के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में पाकिस्तान ने इसका नाम बदलकर नीलम रख दिया। इसलिए इस वैली को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का एक जिला माना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस घाटी के बारे में बोला जाता है कि कश्मीरी पंडितों की आस्था का प्रसिद्ध केंद्र शारदा पीठ स्थित है, लेकिन कुछ असमान्य गतिविधियों के चलते यहां कश्मीरी पंडित बहुत कम ही जाते हैं।

स्‍व‍िटजरलैंड के नाम से है मशहूर नीलम वैली (Neelum Valley Switzerland Of Pakistan)

Neelum Valley Switzerland Of Pakistan

नीलम वैली की खूबसूरती और नजारा इस कदर प्रचलित है कि इसे पाकिस्तान और पीओके का स्‍व‍िटजरलैंड कहा जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, बड़े-बड़े देदार के पेड़ और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

नीलम वैली के बारे में कहा जाता है कि बर्फबारी के समय इसकी खूबसूरती चरम पर होती है। यहां स्थित पहाड़, झील-झरने और पेड़-पौधे तक बर्फ की चादर में ढक जाते हैं। गर्मी के मौसम में यह घाटी लाखों पाकिस्तानी लोगों के लिए स्वर्ग का काम करती है। इसलिए यहां गर्मी में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है नीलम वैली (Neelum Valley Is Perfect For Nature Lovers)

Neelum Valley Is Perfect For Nature Lovers

नीलम वैली भले ही एक विवादित क्षेत्र में मौजूद है, लेकिन यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां का शांत वातावरण, शुद्ध हवा, नीले आकाश, शानदार वॉटरफॉल और नदियां खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करती है।

नीलम वैली अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध तो है ही, साथ में यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जानी जाती है। इसलिए यहां कई पाकिस्तानी कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस वैली को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान के वो किले जो कभी हुआ करते थे भारत की शान

एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट है नीलम वैली (Adventure Activities In Neelum Valley)

Adventure Activities In Neelum Valley

नीलम वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां कई लोग ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। सर्दियों में यहां कई लोग स्नो स्कीइंग, विंटर ट्रैकिंग, स्नो स्कूटर और रिवर क्रॉसिंग जैसी मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@picturepakistan,neelumvalleyjk/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP