herzindagi
simple pulao recipe without vegetables

सर्दियों में एक या दो नहीं बल्कि इन 5 तरह के पुलाव का लें मजा

सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, इसी के साथ मार्केट में हरी साग सब्जियां भी मिलने लगी है। ऐसे में घर में अलग-अलग तरह की पुलाव न बने यह हो नहीं सकता।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 15:36 IST

सर्दियां आते ही घरों में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, पकवान और मिठाइयां बनने लगती हैं। देखा जाए तो खाने और पचाने के लिए सर्दियों का महीना सबसे बेस्ट है। इस महीने में हमें बाजार से लेकर रसोई तक कई तरह की खाने पीने की चीजों का स्वाद लेने को मिलता है। सर्दियां शुरू होते ही घरों में मूंग दाल से लेकर गाजर का हलवा और पुलाव तक कई स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने को मिलता है। 

सर्दियों के मौसम शुरू होते ही बाजारों में गोभी, मटर, गाजर, फ्रेश मूली और शलजम तक कई चीजें देखने को मिलती है, इन्हीं सामग्रियों से महिलाएं रसोई में अचार से लेकर पुलाव और बिरयानी तक कई चीजें बनाया करती हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर पर बहुत स्वादिष्ट तरह से बनाए जाने वाले कुछ पुलाव के बारे में बताएंगे, जिसे इस सर्दियों के मौसम में बनाकर उसके स्वाद का मजा ले सकती हैं।

वेज पुलाव

बिरयानी से थोड़ा अलग लेकिन बिरयानी के जैसे ही इस पुलाव को ज्यादातर घरों में बनाकर खाया जाता है। स्वादिष्ट पारंपरिक मसाले और मौसमी सब्जियों के गुण और स्वाद से भरपूर वेज पुलाव का स्वाद बहुत लाजवाब होता है। साथ ही इसे खाना भी हर कोई पसंद करते हैं।

लखनवी पुलाव

different types of pulao recipes

नवाबों के शहर लखनऊ में इस पुलाव को पहली बार बनाया गया था, वैसे तो लखनऊ में कई और भी खाने पीने की चीजें प्रसिद्ध है, लेकिन पुलाव की यह खास डिश नवाबों के शहर में बेहद लोकप्रिय है। स्वादिष्ट पारंपरिक मसाले और लखनवी हाथों के स्वाद से भरपूर इस पुलाव का स्वाद एक बार हर किसी को करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में गुड़ की चाय में मिलाएं ये एक चीज, स्वाद हो जाएगा दोगुना 

लेमन पुलाव

यह पुलाव साउथ इंडिया में लोकप्रिय है और इसे नींबू के स्वाद और सरसों के बीज की सौंधी खुशबू से पकाया जाता है। इस लेमन पुलाव में करी पत्ते, दाल, मूंगफली और ताजे नींबू के रस का उपयोग किया जाता है। खाने में बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य गुणों से भरपूर इस राइस को कोई भी बहुत आसानी से बना सकते हैं। 

कश्मीरी पुलाव

pulao types veg

भारत के स्वर्ग या बर्फों की भूमि में प्रसिद्ध कश्मीरी पुलावकी ये लाजवाब रेसिपी को खाना हर कोई पसंद करेगा। स्वादिष्ट मसाले और बासमती चावल की सुगंध से भरपूर इस पुलाव को केसर और सूखे मेवे से तैयार किया जाता है। सुगंधित मसाले और मेवे से तैयार यह पुलाव खास अवसरों में परोसने के लिए बेस्ट है।

तवा पुलाव

pulao recipe

यह मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड है, जो मुंबई की गलियों में बहुत आसानी से मिलती है। इस पुलाव को कुकर या हांडी में नहीं बल्कि तवा पर स्वादिष्ट मसाले, सब्जियां और पाव भाजी के मसाले से बनाया जाता है। पावभाजी मसाले की खुशबू से भरपूर इस पुलाव का स्वाद एक बार आपको जरूर चखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Immunity Boost करने के लिए बेहद फायदेमंद है ये राजस्थानी ड्रिंक, नोट करें आसान रेसिपी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।