Kolhapur To Goa For New Year: नए साल का आगमन बहुत जल्द होने वाला है। नए साल के खास मौके पर लगभग देश के हर कस्बा, जिला और शहरों में खुशियों की लहर होती है। इस खास मौके पर हर तरफ पार्टी की धूम रहती है।
नए साल पर जब किसी शानदार और पार्टी डेस्टिनेशन वाली जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग गोवा का नाम जरूर लेते हैं। गोवा में न्यू ईयर पार्टी करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
अगर आप भी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में या इस शहर के आसपास में रहते हैं, तो नए साल के खास मौके पर गोवा के लिए 2 दिन का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ट्रिप में कुछ शानदार पार्टी पॉइंट जगहों को भी एक्सप्लोर करना कतई न भूलें।
कोल्हापुर से गोवा कैसे पहुंचें? (How To Reach Kolhapur To Goa)
कोल्हापुर से गोवा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन और पर्सनल गाड़ी से भी कोल्हापुर से गोवा पहुंच सकते हैं। हालांकि, कोल्हापुर से गोवा पहुंचने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और अच्छा साधन है।
हवाई मार्ग- अगर आप कोल्हापुर से गोवा हवाई मार्ग द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आपको मुंबई एयरपोर्ट से गोवा के लिए फ्लाइट लेनी होगी। फ्लाइट से गोवा पहुंचने में अधिक खर्च हो सकते हैं। मुंबई से गोवा का किराया करीब 2500 के आसपास हो सकता है।
ट्रेन- अगर आप ट्रेन के द्वारा कोल्हापुर से गोवा पहुंचना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इन दोनों शहरों के बीच नियमित ट्रेनें चलती रहती हैं। इसके लिए आप सांगली से ट्रेन संख्या 17416, 12780, 17318 और 16590 टिकट बुक कर सकते हैं। स्लीपर का किराया करीब 250-300 रुपये और 3एसी का किराया करीब 500-600 रुपये हो सकते हैं।
सड़क मार्ग- अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा कोल्हापुर से गोवा जाने चाहते हैं, तो पर्सनल गाड़ी से आराम से पहुंच सकते हैं। कोल्हापुर से गोवा की दूरी करीब 230 किमी है। इसके लिए आप सुबह-सुबह निकलते हैं, तो घूमते हुए दोपहर तक पहुंच जाएंगे।
गोवा में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best Places To Stay In Goa)
देश में गोवा एक विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर और अन्य कई खास मौकों पर लाखों पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां ऐसे कई विला, रेसॉर्ट, गेस्ट हाउस और होटल आसानी से मिल जाते हैं, जहां पर्यटक स्टे कर सकें।
गोवा में ठहरने के लिए आप द बॉस हाउस, मित्रा हॉस्टल बई द पुल, इम्पीरियल होटल, बेंलिंग गेस्ट हाउस और जैस्मिन बीच रिसॉर्ट में रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल और रिसॉर्ट में करीब 1500-2500 रुपये के बीच रूम मिल जाते हैं। कई होटल्स में खाने-पीने भी सुविधा भी मिल जाती है।
गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें (Party Places In Goa)
गोवा में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां 31 दिसंबर से पहले ही न्यू ईयर पार्टी स्टार्ट हो जाती है। कई पार्टीज में नाच-गाना से लेकर खाने-पीने की खूब व्यवस्था होती है। गोवा के कई बीचेज के किनारे रात भर पार्टी होती है।
बागा बीच (Baga Beach)
गोवा में किसी शानदार जगह घूमने और न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले बागा बीच के किनारे ही पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर यहां खूब चहल-पहल होती है। इस बीच के किनारे ऐसे कई रेसॉर्ट और क्लब मौजूद हैं, जहां आप रात भर न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। बागा बीच की नाइटलाइफ भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
कोल्वा बीच (Colva Beach)
साउथ गोवा में स्थित कोल्वा बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार और धमाकेदार पार्टियों के लिए जाना जाता है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक हर दिन मस्ती और धमाल होती रहती है। कोल्वा बीच अपनी नाइटलाइफ और सी फूड के लिए काफी मशहूर है।
इसे भी पढ़ें:Karnataka Hidden Gems: कर्नाटक का यह हिल्स सैलानियों के लिए क्यों बना है खास? आप भी एक्सप्लोर करने पहुंचें
अंजुना बीच (Anjuna Beach)
नॉर्थ गोवा में स्थित अंजुना बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टियों के लिए मशहूर है। यहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक हर दिन मस्ती और धमाल होती रहती है। खास मौके पर बीच के किनारे रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। अंजुना बीच की नाइटलाइफ भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
- नोट: आप 31 दिसंबर को सुबह में घर से निकलते हैं, तो शाम तक गोवा पहुंच जाएंगे। शाम को पार्टी करने के बाद रात को गोवा में ही स्टे कर सकते हैं और अगले दिन कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करके रात को कोल्हापुर के लिए निकल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,tripadvisor
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों