आजकल विदेश घूमने का क्रेज लोगों में अधिक बढ़ गया है। समर वेकेशन, विंटर वेकेशन हो या फिर किसी विशेष मौके पर भारतीय लोग विदेश घूमने के लिए निकलते रहते हैं।
25 दिसंबर और न्यू ईयर को भी सेलिब्रेट करने के लिए भारतीय लोग विदेश घूमने के लिए निकल जाते हैं। वैसे कई देशों में जाने के लिए वीजा की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने विदेश जाना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देशों में बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बिना वीजा के 25 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
दिल्ली से लगभग 4 हज़ार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां भारतीय लोग सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी विदेश में 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आप थाईलैंड घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि थाईलैंड जाने के लिए भारतीय लोगों को वीजा की ज़रूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें:दिसंबर में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
मालदीव एक ऐसा देश है जहां लगभग हर भारतीय घूमना चाहेगा। केरल से लगभग 719 किलोमीटर दूर यह देश भारतीय लोगों के लिए वीजा फ्री है। 25 दिसंबर और न्यू ईयर के मौके पर हजारों भारतीय लोग यहां पहुंचते हैं। इन दोनों ही मौके पर मालदीव में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन भी होता है।(गोवा में मिलेगा क्रिसमस पार्टी का डबल डोज)
मालदीव में आप माले सिटी, बनाना रीफ और चीन मालदीव फ्रेंडशिप ब्रिज जैसी जगहों पर घूमने और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं।
घूमने वाले व्यक्ति का सपना होता है कि वो एक बार मकाउ घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें। ऐसे में अगर 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने किसी खूबसूरत विदेशी धरती पर जाना चाहते हैं तो मकाउ जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इन दोनों ही मौके पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन होता है। यहां आप सेंट पॉल, The Venetian Macao और मकाऊ टावर कन्वेंशन एंड एंटरटेनमेंट सेंटर जैसे बेहतरीन जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं। न्यू ईयर पार्टी को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जनवरी में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन खूबसूरत हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर
25 दिसंबर या न्यू ईयर को दिल खोलकर एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिर आपको इस बार इंडोनेशिया ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि इन दोनों ही मौके पर मॉरिशस में रात भर पार्टी होती रहती है।
इंडोनेशिया में सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं बल्कि यूरोप के लोग भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इंडोनेशिया में आप बाली और जकार्ता जैसे शहर में घूमने के अलावा अन्य कई स्थानों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा आप मैडागास्कर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(न्यू ईयर सेलिब्रेट करने यहां पहुंचें)
नोट: थाईलैंड और मालदीव घूमने के लिए 15 दिनों तक भारतीय लोगों को वीजा की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा इंडोनेशिया और मैडागास्कर में आप 30 दिनों तक बिना वीजा रह और घूम सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।