herzindagi
best places to visit in december with family

दिसंबर में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

अगर आप भी दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें।
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 12:37 IST

Best Places To Visit With Family: दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होता है। लगभग हर कोई साल के इस आखिरी महीने में अपनी कुछ यादगार पल को समेट कर रखना चाहता है। इसलिए कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए प्लान बनाते हैं।

25 दिसंबर और न्यू ईयर एक साथ मनाने के लिए कई परिवार किसी न किसी खूबसूरत और सुरक्षित जगह की तलाश करते रहते हैं। कई परिवार हिल स्टेशन तो कोई समुद्री इलाका तो कोई रेगिस्तान में घूमने का प्लान बनाते हैं।

इस लेख में हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप परिवार के साथ दिसंबर की छुट्टियों को भरपूर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

रणथंभौर (Ranthambore)

Ranthambore

इस लेख की शुरुआत रेगिस्तान से करते हैं, क्योंकि ऐसे बहुत से परिवार होते हैं जो सर्दियों में ठंडी जगह पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी किसी गर्म प्रदेश में घूमना चाहते हैं तो फिर आपको जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर नहीं बल्कि रणथंभौर घूमने के लिए जाना चाहिए।

परिवार के साथ घूमने के लिए रणथंभौर एक बेहतरीन जगह है। रणथंभौर में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान घूमने के बाद बच्चे यक़ीनन ख़ुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा रणथंभौर का किला, जोगी महल और सुरवाल झील जैसी जगहों पर परिवार संग घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, इससे जल्दी साइकिल से पहुंच जाएंगे आप

चोपता (Chopta)

Chopta

शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल आदि हिल स्टेशन्स पर घूमने के लिए लगभग हर कोई जाते रहता है, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ा से दूर रहना चाहते हैं और बर्फ़बारी का भी मज़ा उठाना चाहते हैं तो फिर आपको परिवार संग चोपता घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए।

चोपता में आप परिवार संग देवरिया ताल, चंद्रशिला ट्रेक, उखीमठ और दुगलबिट्टा जैसी बेहतरीन और अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण्य भी फैमिली संग घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है।

पुदुचेरी (Puducherry)

Puducherry

दिसंबर की छुट्टियों अगर आप समुद्री जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको गोवा या केरल नहीं बल्कि पांडिचेरी/पुदुचेरी घूमने के लिए जाना चाहिए। 25 दिसंबर और न्यू ईयर को लेकर यहां बहुत चहल-पहल रहती है और जगह-जगह प्रोग्राम का आयोजन भी होता है।

पुदुचेरी में आप पैराडाइज बीच, प्रॉमेनेड बीच, सेरेनिटी समुद्र तट, ऑरोविले और एरीकेमेडु जैसी बेहतरीन जगहों पर परिवार संग घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप बोट राइड का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जनवरी में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन खूबसूरत हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर

जोरहाट (Jorhat)

Jorhat

दिसंबर की छुट्टियों घूमने के लिए लगभग हर कोई हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण भारत या फिर पश्चिम भारत मेंही जाते हैं, लेकिन नॉर्थ ईस्ट बहुत कम लोग ही जाते हैं। ऐसे में अगर आप नॉर्थ-ईस्ट की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको असम के जोरहाट में घूमने के लिए जाना चाहिए।

जोरहाट में आप माजुली द्वीप, सिनामोरा टी एस्टेट और थेंगल भवन घूमने के अलावा बच्चों के साथ होल्लोनगापर गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।