Top Romantic Places To Visit In April: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने लगती है। अप्रैल में जब चिलचिलाती गर्मी पड़ती है, तो कई लोग पहाड़ों यानी ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं।
अप्रैल के महीने में कपल्स भी गर्मी से दूर हसीन और ठंडी-ठंडी जगहों की तलाश करते हैं, जहां सुकून और रोमांटिक पल बिता सकें। कपल्स जब अप्रैल में घूमने के लिए ठंडी जगहों की तलाश करते हैं, तो यह तय नहीं कर पाते हैं कि किस जगह को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाया जाए।
इस आर्टिकल में हम आपको पूर्व भारत से लेकर उत्तर भारत और दक्षिण की कुछ ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं।
सोनमर्ग (Sonmarg Best Places)
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से दूर जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में जब किसी ठंडी जगह रोमांटिक पल बिताने की बात होती है, तो कई कपल्स सबसे पहले सोनमर्ग का ही रुख करते हैं। सोनमर्ग जम्मू कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन और रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है।
अप्रैल के महीने में सोनमर्ग का तापमान 2 °C से लेकर 15 °C के बीच रहता है, इसलिए यहां सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी घूमने पहुंचते हैं। सोनमर्ग की हसीन वादियों में आप थजवास ग्लेशियर, कृष्णासर झील, विशनसर झील और बालटाल घाटी जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Hidden Places In Kerala: केरल के इस आइलैंड को आपने भी नहीं किया होगा एक्सप्लोर, खूबसूरती देख झूम उठेंगे
स्पीति वैली (Why Spiti valley Is Famous)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां अप्रैल में महीने में भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। हिमाचल की स्पीति वैली भी एक ऐसी जगह है, जो अप्रैल में रोमांटिक डेस्टिनेशन का काम करती है।
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने भी पहुंचते हैं। अप्रैल में यहां का तापमान 7 °C से लेकर 20 °C के बीच रहता है। स्पीति में चंद्रताल झील और पिन वैली नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
गंगटोक (Gangtok Best Places)
अगर आप अप्रैल में पूर्व भारत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए किसी हसीन और रोमांटिक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। सिक्किम की राजधानी गंगटोक, पूर्व भारत का एक टॉप क्लास डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने गंगटोक की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। गंगटोक को पूर्व भारत का रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। गंगटोक में आप त्सोमो झील, एनचे मठ, ताशी व्यू प्वाइंट और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चोपता (Why Chopta Is So Famous)
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद चोपता, उत्तराखंड की उन जगहों में शामिल है, जहां हर कपल्स घूमने की सोचते हैं। हिमालय की गोद में मौजूद चोपता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है।
अप्रैल के महीने में चोपता का तापमान न्यूनतम 2°C और अधिकतम 15°C रहता है, इसलिए यहां कई कपल्स हनीमून मनाने से लेकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने तक आते हैं। चोपता में आप तुंगनाथ मंदिर, देवरिया ताल और चंद्रशिला ट्रेक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कूर्ग (Coorg Best Places)
अगर आप अप्रैल में घूमने के लिए दक्षिण भारत की किसी शानदार और हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको कूर्ग पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग, कर्नाटक का एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है।
कूर्ग की हसीन वादियों में ऐसे कई विला और रेसॉर्ट मौजूद हैं, जो कपल्स को रोमांटिक पल बिताने का शानदार ऑफर देते हैं। कूर्ग में एबी फॉल्स, राजा की सीट, नामद्रोलिंग मठ और दुबारे हाथी शिविर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shuterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों