Hill Stations: पंजाब देश का एक ऐसा राज्य है जो अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में फेमस है। इस राज्य में मौजूद ऐतिहासिक और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना या जालंधर की तरह पठानकोट भी खूबसूरती के मामले में काफी फेमस है। पठानकोट एक ऐसा शहर है जो हिमालय से सटा हुआ है। इसलिए पठानकोट के आसपास पर्यटक भी घूमने पहुंचते रहते हैं।
अगर आप भी पठानकोट के आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
डलहौजी हिल स्टेशन (Switzerland Of India)
देश भर में स्विट्जरलैंड ऑफ़ इंडिया के नाम से फेमस खजियार डलहौजी में ही पड़ता है। डलहौजी हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद व्यक्ति विदेश को भी भूल सकता है।
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी और खजियार आपके सफर में चार चांद लगा देंगे। बर्फ से ढके पहाड़, झील-झरने और घने जंगल इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। डलहौजी में आप खजियार, सतधारा झरना, बकरोटा हिल्स, सच पास और डैनकुंड पीक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-पठानकोट से डलहौजी की दूरी करीब 81 किमी है।
धर्मशाला (Dharamshala Near Pathankot)
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद धर्मशाला घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर्यटक हर मौसम में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पठानकोट के पास में होने के चलते यहां कई लोग सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत झील-झरने और हसीन नजारे इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। धर्मशाला में आप युद्ध स्मारक, डल झील, त्रियुंड, ज्वालामुखी देवी मंदिर और भाग्सू वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-पठानकोट से धर्मशाला की दूरी करीब 87 किमी है।
मैक्लोडगंज (Places To Visit In Mcleodganj)
मैक्लोडगंज एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई एक बार जरूर घूमने जाना चाहेगा। मैक्लोडगंज की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां मौसम में लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मैक्लोडगंज हसीन वादियों के साथ हसीन जगहों के लिए भी फेमस है। मैक्लोडगंज एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी काफी फेमस डेस्टिनेशन माना जाता है। मैक्लोडगंज में आप भागसू जलप्रपात, नेचुंग मठ, सन पॉइंट और इंद्रहार पास जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-पठानकोट से मैक्लोडगंज की दूरी करीब 89 किमी है।
चम्बा (Chamba Tourist Places)
समुद्र तल से करीब एक हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चम्बा हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक पर्यटक स्थल है। चम्बा की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां एक बार घूमने के बाद किसी अन्य जगह को भूल जाएंगे।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और बादलों से ढके पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह नेचर प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आप ट्रेकिंग का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। चम्बा में आप चमेरा झील, मणिमहेश झील, लक्ष्मी नारायण मंदिर और सन पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-पठानकोट से चंबा की दूरी करीब 115 किमी है।
पठानकोट के आसपास अन्य हिल हिल स्टेशन (Hill Stations Near Pathankot)
पठानकोट के अलावा अन्य कई खूबसूरत और अद्भुत हिल स्टेशन्स मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। कसौली, पटनीटॉप, कुल्लू-मनाली और शिमला के अलावा चैल जैसे बेहतरीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों