Best hill station near hoshiarpur: पंजाब देश का एक खूबसूरत राज्य है। पंजाब अपनी संस्कृति और पारंपरिक परिधान के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इस राज्य में ऐसी कई मनमोहक और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते रहते हैं।
अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़, लुधियाना या जालंधर की तरह होशियारपुर भी पंजाब का एक खूबसूरत शहर है। होशियारपुर एक ऐसा शहर भी है, जो हिमाचल प्रदेश की सीमा से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। इसलिए कई लोग होशियारपुर के आसपास कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको होशियारपुर के आसपास में स्थित कुछ ऐसे शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मैक्लोडगंज (Why is Mcleodganj famous)
पंजाब के होशियारपुर के आसपास किसी बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो सबसे पहले मैक्लोडगंज का जिक्र जरूर होता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मैक्लोडगंज किसी जन्नत से कम नहीं है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मैक्लोडगंज में आप भागसूनाथ का मंदिर, डल झील, भाग्सू वॉटरफॉल, त्रिउंड ट्रेक, नेचुंग मठ और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-होशियारपुर से मैक्लोडगंज की दूरी करीब 125 किमी है।
धर्मशाला (Dharamshala tourist places)
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद धर्मशाला एक मनमोहक जगह होने साथ-साथ एक लोकप्रिय हिल स्टेशन भी है। यहां सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
धर्मशाला में स्थित विश्व प्रसिद्ध धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम इस शहर को बेहद ही खास बनाता है। धर्मशाला तिब्बती भिक्षुओं के लिए भी जाना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने धर्मशालाकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। धर्मशाला में आप धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, युद्ध स्मारक और टी स्टेट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-होशियारपुर से धर्मशाला की दूरी करीब 116 किमी है।
बीर-बिलिंग (Things to do in bir billing)
समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बीर-बिलिंग एक शानदार हिल स्टेशन है। ऊंचे-पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने बीर-बिलिंग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
बीर-बिलिंग सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कई देशों में पैराग्लाइडिंग के लिए भी फेमस है। यहां विश्व स्तर पर पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स का आयोजन होता है। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बीर-बिलिंग में आप करेरी झील, बैजनाथ मंदिर और व्यू पॉइंट जैसी कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-होशियारपुर से बीर-बिलिंग की दूरी करीब 160 किमी है।
शिमला (Shimla places to visit)
होशियारपुर से सिर्फ मैक्लोडगंज, धर्मशाला या बीर-बिलिंग ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भी मौजूद है। शिमला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद शिमला किसी भी मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन है। यह कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। शिमला में आप द रिज, जाखू मंदिर, मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च और स्नो व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी- होशियारपुर से शिमला की दूरी करीब 203 किमी है।
होशियारपुर के आसपास स्थित कुछ अन्य हिल स्टेशन
होशियापुर के आसपास अन्य ऐसे कई बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद है, जिन्हें आप डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। जैसे- करीब 179 किमी की दूरी पर मौजूद मंडी, 270 किमी की दूरी पर मौजूद कसोल, करीब 251 किमी की दूरी पर मौजूद कुल्लू।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों