herzindagi
valentine day in scootland

इस जमाने में असली राजकुमार ऐसे करते हैं वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट

आजकल वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। आपने आज तक बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के बारे पढ़ा होगा पर क्या आपको पता है कि एक असली राजकुमार कैसे वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-07, 17:00 IST

आजकल वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। आपने आज तक बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के बारे पढ़ा होगा पर क्या आपको पता है कि एक असली राजकुमार कैसे वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं। 

जी हां, हम यहां पर किसी स्टोरी के प्रिंस की नहीं बल्कि रियल लाइफ प्रिंस की बात करने जा रहे हैं। ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अपनी मंगेतर मेगन मार्केल के साथ स्कॉटलैंड जैसे खूबसूरत देश में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे। 

प्रिंस हैरी और एक्ट्रेस मेगन मार्केल का ट्रेवल प्लान जानने के बाद आपको यही लगेगा कि दोनों का वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का प्लान किसी परियों की कहानी से कम नहीं। 

वैसे यहां बता दें कि पिछले साल ही ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल से शादी करने का फैसला लिया। साथ ही प्रिंस हैरी ने यह भी खुलासा कर दिया था कि उन्होंने भुने हुए चिकन के साथ मेगन को प्रपोज़ किया था। 

क्यों हैं प्रिंस स्कॉटलैंड के दीवाने 

यूनाइटेड किंगडम में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के अलावा कई छोटे आइलैंड शामिल हैं। ब्रिटेन इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड से मिलकर बना है। संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों में करीब 30 ऐसे देश हैं जो दूसरे विश्वयुद्द के बाद जनमत संग्रह के जरिए आजाद हुए लेकिन स्कॉटलैंड में जनमत संग्रह ने ब्रिटेन के साथ रहने पर मुहर लगा डाली। 

valentine day in scootland inside

Image Courtesy: Pxhere 

स्कॉटलैंड के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह ब्रिटेन का ऐसा हिस्सा है जिसके बारे में जैसे-जैसे जानते जाते हैं वैसे-वैसे इस जगह से प्यार बढ़ता जाता है। 

Read more: प्यार के इस महीने में क्या लेकर आया है 'ताज महोत्सव' आपके लिए

स्कॉटलैंड पिछले 307 साल से इंग्लैंड का साथी है लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि ब्रिटेन में शामिल होने से पहले उसका अपना शानदार इतिहास रहा है। करीब 800 द्वीपों वाले स्कॉटलैंड का 1707 ईस्वी तक अपना एक अलग वजूद था, लेकिन 1 मई 1707 को आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को मिलाकर किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन बन गया। 

ब्रिटेन से भी अलग है स्कॉटलैंड की पहचान 

भले ही आज स्कॉटलैंड ब्रिटेन का हिस्सा बन गया हो लेकिन इसके बावजूद पूरे वर्ल्ड में इसकी अलग पहचान रही है। अपने वीर योद्धाओं की वजह से स्कॉटलैंड हमेशा इतिहास में चर्चित रहा है। स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग (Edinburgh) इस वीरता का गवाह रही है। इसी वजह से स्कॉटिश पुलिस को आज भी वर्ल्ड में सबसे बेहतरीन माना जाता है। 

valentine day in scootland inside

Image Courtesy: Pxhere 

स्कॉटलैंड जाएं तो ये म्यूज़िक सुनना ना भूलें 

स्कॉटलैंड की एक और पहचान है बैगपाइपर का अनोखा संगीत। अपने खास अंदाज की वजह से यह म्यूज़िक पूरे वर्ल्ड में जाना जाता है। स्कर्ट पहने पुरुष जब इसे बजाते हुए निकलते हैं तो वो नजारा देखने वाला होता है। अगर आप स्कॉटलैंड जाएं तो इस म्यूज़िक को सुनना ना भूलें। 

valentine day in scootland inside

Image Courtesy: Pxhere 

स्कॉच व्हिस्की स्कॉटलैंड की देन

महज 53 लाख की आबादी वाला स्कॉटलैंड कई और भी चीजों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। दुनिया के बेहतरीन गोल्फ कोर्स स्कॉटलैंड में हैं। 

Read more: जब मन ना लगे तो अकेली निकल पड़े दिल्ली की इन 5 गलियां में

स्कॉटलैंड के लोगों ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। मशहूर साहित्यकारों से लेकर बड़े-बड़े वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर और एक्टर ने स्कॉटलैंड का नाम रोशन किया है। शरलॉक होम्स को दुनिया के सामने लाने वाले सर ऑर्थर कॉनन डॉयल हों या अगाथा क्रिस्टी इन्होंने अपनी कलम से पूरी दुनिया में स्कॉटलैंड का नाम मशहूर किया। हॉलीवुड फिल्मों के ओरिजिनल जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले शॉन कॉनरी भी स्कॉटलैंड के ही रहने वाले हैं। स्कॉटलैंड पर कुदरत की खास मेहरबानी रही है। प्रकृति की अनुपम छटा निहारने के लिए दुनिया भर में स्कॉटलैंड से बेहतरीन जगह शायद ही कोई और हो। 

स्कॉटलैंड की खूबसूरती को निहारने के लिए ब्रिटेन के दूसरे हिस्सों के टूरिस्ट्स तो यहां पहुंचते ही हैं, दुनिया के दूसरे देशों के लोग भी बड़ी तादाद में हर साल स्कॉटलैंड का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। 

valentine day in scootland inside

Image Courtesy: Pxhere 

स्कॉटलैंड का बॉलीवुड भी है दीवाना

स्कॉटलैंड की इस खूबसूरती का दीवाना बॉलीवुड भी है। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग में जिन खूबसूरत वादियों और पुराने किलों को दिखाया गया है वो स्कॉटलैंड के ही हैं। 

स्कॉटलैंड के साथ बॉलीवुड का नाता उस वक्त से लेकर आज तक बना हुआ है। बॉलीवुड की एक और सुपरहिट फिल्म 'किक' की शूटिंग की शुरुआत भी स्कॉटलैंड से ही हुई थी। 

valentine day in scootland inside

Image Courtesy: Pxhere 

स्कॉटलैंड की खूबसूरती जानने के बाद आपको भी लग रहा है ना कि सच में यहां वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करना अपने पार्टनर के साथ जिंदगी के सबसे ज्यादा खूबसूरत पल गुजारने जैसा होगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।