नए साल को सेलिब्रेट करना लगभग हर कोई पसंद करते हैं। न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए कोई आसपास की जगहों पर निकलता है तो कोई हिल स्टेशन की तरफ निकलता है। दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ हिल स्टेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मज़ा होता है। हसीन वादियों और सैलानियों से भारी ग्राउंड से जब 'हैप्पी ईयर' की आवाज आती है तो मन तृप्त हो उठता है।
हिमालय की हसीन वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का मज़ा तब अधिक हो जाता है जब आप और हम ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां पहले घूमने नहीं गए हो। जी हां, हिमाचल प्रदेश की कई जगहों पर आप घूमने गए होंगे, लेकिन तीसा एक ऐसी जगह है जहां शायद आप घूमने नहीं गए होंगे।
इस लेख में हम आपको तीसा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने के साथ-साथ हसीन अंदाज में न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
तीसा ब्रिज (Tissa Bridge)
हिमाचल के तीसा शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद तीसा ब्रिज एक ऐसी जगह जिसे एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। दो साइड से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बीच में निर्मित यह ब्रिज एक से एक खूबसूरत नज़ारा प्रस्तुत करता है।
चंबा से लगभग 62 किमी दूर स्थित यह जगह बर्फ़बारी के समय में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। कहा जाता है कि बर्फ़बारी इस जगह पर चार चांद लगाने का काम करती है। ये भी कहा जाता है कि इस जगह स्थानीय लोग भी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:Christmas 2022: Delhi-NCR की इन जगहों पर मिलेगा क्रिसमस पार्टी का डबल डोज, आप भी पहुंचें
तीसा क्रिकेट ग्राउंड (Tissa Cricket Ground)
जिस तरह डलहौजी में स्थित खज्जियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है ठीक उसी तरह तीसा शहर में मौजूद तीसा क्रिकेट ग्राउंड को स्थानीय लोग मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से संबोधित करते हैं।
खज्जियार की तरह ही तीसा ग्राउंड बर्फ़बारी के समय बर्फ से ढक जाती है। इस ग्राउंड के आसपास मौजूद देवदार के बड़े-बड़े वृक्ष भी सफ़ेद चादर से ढक जाते हैं। ऐसे में अगर आप बर्फ़ की चादर के ऊपर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए।(दक्षिण-भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की जगहें)
चामुंडा माता मंदिर (Chamunda Mata Mandir)
मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद चामुंडा माता मंदिर तीसा का एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
चामुंडा माता मंदिर के आसपास देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और शांत वातावरण आपकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। इस लोकप्रिय स्थल पर ट्रैकिंग करते हुए जा सकते हैं। अन्य जगहों की तरह बर्फ़बारी में यहां खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें:शाही अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
ठाकुर सेब गार्डन (Thakur Apple Garden)
हिमाचल की किसी भी जगह सेब गार्डन में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। तीसा में मौजूद ठाकुर सेब गार्डन भी एक खूबसूरत जगह है। पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस गार्डन में आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें की गार्डन में घूमने के लिए आपको गार्डन के मालिक से पूछना पड़ेगा।(बिना वीजा इन देशों में सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर)
तीसा में तीसा ब्रिज, क्रिकेट ग्राउंड, चामुंडा मंदिर और सेब गार्डन घूमने के साथ-साथ आप ट्रैकिंग और नेचर वॉक का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां की हसीन वादियों में फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
Recommended Video
Image Credit:(@googlemap)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों