क्रिसमस डे बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस विशेष मौके पर कई लोग पहले से ही घूमने और पार्टी करने का प्लान बनाने लगते हैं। क्रिसमस डे पर कई लोग वादियों में पहुंचते हैं तो कई लोग आसपास की जगहों पर ही मस्ती और धमाल करने के लिए जगह की तलाश करते रहते हैं।
दिल्ली या दिल्ली-एनसीआर के लोग भी क्रिसमस डे को बड़े ही उत्साह के साथ मानते हैं। कई लोग एनसीआर में ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां पार्टनर या दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी को एन्जॉय कर सकें।
ऐसे में अगर आप भी अपनी बोरिंग लाइफ में थोड़ा रंग भरना चाहते हैं और क्रिसमस पार्टी का जश्न मानना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर की इन बेहतरीन जगहों पर आप भी ज़रूर जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
वंडर कार्निवल (Wonder Carnival)
क्रिसमस इवनिंग को बेहतरीन जश्न में बदलने के लिए अगर आप किसी स्थान जाना चाहते हैं तो फिर आपको वंडर कार्निवल ज़रूर पहुंचना चाहिए। गुड़गांव के हुड्ड ग्राउंड में स्थित वंडर कार्निवल में सिर्फ दोस्त, पार्टनर ही नहीं बल्कि परिवार के साथ भी जा सकते हैं।
क्रिसमस डे के मौके पर यहां कई इवेंट्स भी आयोजन होते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आयोजन होता है। वंडर कार्निवल के आसपास स्थित फ़्ली मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां फ़ूड स्टाल्स भी लगे होते हैं।
इसे भी पढ़ें:शाही अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
डीएलएफ साइबर हब (DLF CyberHub)
डीएलएफ साइबर हब गुरुग्राम यानी गुड़गांव की एक ऐसी जगह है जहां हर विशेष मौके पर जश्न का माहौल रहता है। क्रिसमस डे से लेकर नवे ईयर तक डीएलएफ साइबर हब और आसपास की जगहों पर चहल-पहल बहुत अधिक रहती है।
क्रिसमस के दिन भी यहां शहर के हर कोने से लोग घूमने और पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं। डीएलएफ मॉल के अंदर ऐसे कई पब है जहां क्रिसमस पार्टी का आयोजन होता है। जैसे-साइबर हब सोशल और कैफ़े दिल्ली हाइट्स। क्रिसमस डे पर मॉल और मॉल के अंदर कई इन्वेंट्स का भी आयोजन होता है।(न्यू ईयर टूर पैकेज)
ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउंज (Gravity Restro-Lounge)
अगर आप नोएडा में क्रिसमस पार्टी पर धमाल मचाना चाहते हैं तो फिर आपको ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउंज की शाम को ज़रूर पहुंचना चाहिए। क्रिसमस इवनिंग पर यहां नोएडा के लगभग हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
रेस्ट्रो लाउंज में डांस करने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन और पेय का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस लाउंज में सबसे अधिक कपल्स पहुंचते हैं। आपको यह भी बता दें कि ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउंज के अंदर जाने के लिए टिकट भी लेना होता है।(सस्ते में घूम सकते हैं मनाली)
- पता-सेक्टर- 26, नोएडा
क्रिसमस डे पर दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर पहुंचें
क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए डीएलएफ साइबर हब, वंडर कार्निवल और ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउन्ज ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहों पर भी जा सकते हैं। जैसे- गुरुग्राम क्राउन प्लाजा, mgf मॉल, The Forestta, बिग बॉयज़ लाउंज और वर्ल्डमार्क टावर जैसी जगहों पर मस्ती-धमाल करने जा सकते हैं। इसके अलावा नोएडा में आप बारामदा हेरिटेज, लॉन बिस्ट्रो और लार्ड ऑफ़ द ड्रिंक जैसी जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Crdit:(@res.cloudinary,travelogyindia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों