हिंदुस्तान का दक्षिण-भारत एक ऐसा हिस्सा है जो देशी और विदेशी सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। भारत के दक्षिणी हिस्से में ऐसे कई हिल स्टेशन और समुद्री तट हैं जो विदेशी डेस्टिनेशन को भी टक्कर देते हैं।
दक्षिण-भारत में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। इन जगहों पर कई सैलानी सप्ताह भर पहले ही पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी साउथ-इंडिया में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर अब आपको जगह सर्च करने की ज़रूरत नहीं है।
जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।
देवीकुलम हिल स्टेशन (Devikulam Hill Station)
केरल में घूमने और मस्ती-धमाल करने के लिए मुन्नार लगभग हर कोई जाता है, लेकिन अगर आप केरल में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको देवीकुलम हिल स्टेशन पहुंचना चाहिए।
मुन्नार से लगभग 16 किमी की दूरी पर मौजूद यह एक छोटा हिल स्टेशन है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मुन्नार से भी आगे है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, सीता देवी झील, रोलिंग पहाड़ी, चाय के बागान और मसाले के बागान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। न्यू ईयर पर यहां म्यूजिक के साथ पार्टी का भी आयोजन होता है।
इसे भी पढ़ें:New Year Celebration: बिना वीजा के आप भी इन देशों में सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर
नंदी हिल स्टेशन (Nandi Hill Station)
दक्षिण-भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में शामिल नंदी हिल स्टेशन क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए एक बेस्ट स्थान है। नंदी हिल्स पर मौजूद एक फोर्ट है जहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने हजारों सैलानी पहुंचते हैं।
कहा जहा है कि ब्रिटिश काल में अंग्रेज भी नंदी हिल्स पर छुटियाँ मनाने और विशेष दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते थे। नंदी हिल्स के आसपास क्रिसमस और न्यू ईयर की शाम को खूब रौनक देखने को मिलती है।
यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के साथ-साथ आप टीपू सुल्तान फोर्ट और अमृत सरोवर जैसी जगहों पर घूमने के बाद पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
येलागिरी हिल स्टेशन (Yelagiri Hill Station)
तमिलनाडु का येलागिरी हिल स्टेशन एक छोटा लेकिन बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। कहा जाता है कि औपनिवेशिक से लेकर आज तक यहां विशेष मौके पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
येलागिरी में क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी मनाने के अलावा पुंगनूर झील, स्वामी मलाई हिल्स और नीलावूर झील जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर भी न्यू ईयर पर सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिसंबर में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
कुद्रेमुख हिल स्टेशन (Kudremukh Hill Station)
किसी भी विशेष मौके पर घूमने के लिए कर्नाटक एक बेस्ट शहर है। कहा जाता है कि घोड़े के आकार का यह हिल स्टेशन चारों तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है। कुद्रेमुख की प्राकृतिक सुंदरता और सुरम्य दृश्य न्यू ईयर में चार चांद लगाने के लिए काफी है।
कुद्रेमुख में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान, लांगवुड शोला और होरानाडु जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं। इसके अलावा कुद्रेमुख की पहाड़ियों में आप दोस्तों के साथ ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Credit(@aanavandi,risholidays)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों