Hidden Gems Of Kerala: पीरमेड हिल स्टेशन घूम लीजिए, तो आधे केरल का दीदार हो जाएगा

Peermade Hill Station: केरल में मुन्नार और वायनाड घूमकर बोर हो गए, तो इस बार आपको पीरमेड की हसीन वादियों में घूमने के लिए पहुंच जाना चाहिए।
image

Kerala Hidden Places: दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो कई लोग तमिलनाडु और कर्नाटक से पहले केरल का नाम लेते हैं। केरल साउथ इंडिया का एक प्रमुख और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र है।

केरल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशीसैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य में मौजूद मुन्नार, वायनाड और अल्लेपी के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन पीरमेड हिल स्टेशन के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

पीरमेड हिल स्टेशन एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जिसे राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको पीरमेड हिल स्टेशन की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पीरमेड हिल स्टेशन की खासियत (Why peermade hill station is so famous)

Why peermade hill station is so famous

पीरमेड हिल स्टेशन की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि पीरमेड केरल के इडुक्की जिले के कुमली से करीब 40 किमी दूर स्थित एक खूबसूरत जगह है। पीरमेड को इडुक्की जिले का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 915 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पीरमेड हरी भरी हरियाली, मनमोहक चोटियां और झील-झरने के लिए जाना जाता है। यह पीरमेड केरल का सबसे शांत हिल स्टेशन भी माना जाता है। यह हिल स्टेशन चाय, कॉफी, रबर और इलायची की खेती के लिए भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Kerala Travel: मुन्नार हुआ पुराना, केरल का ये हिल स्टेशन अब बन रहा है सैलानियों की पहली पसंद

पीरमेड में घूमने की बेस्ट जगहें (peermade hill station best places)

पीरमेड की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। इन जगहों पर कभी भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

त्रिसंकू हिल्स (Thrissanku Hills)

Thrissanku Hills

पीरमेड में किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले त्रिसंकू हिल्स ही पहुंचते हैं। भले ही यह मुख्य शहर से 5 किमी की दूरी पर है, लेकिन यह हिल्स किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

त्रिसंकू हिल्स की सुंदरता यहां मौजूद हरियाली और नजारे हैं। इस हिल्स की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान कई लुभावने दृश्यों को कैद कर सकते हैं। इस हिल्स की ऊंचाई से लगभग आधे पीरमेड का नजारा देख सकते हैं।

पेरू हिल्स (Peru hills)

Peru hills

त्रिसंकू हिल्स एक्सप्लोर करने के बाद आप पेरू हिल्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। त्रिसंकू की तरह पेरू हिल भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। खासकर, यह हिल्स चाय, कॉफी, रबर और इलायची की खेती के लिए भी जाना जाता है।
पेरू हिल्स कॉफी, रबर और इलायची के अलावा कई विलुप्त पेड़-पौधों के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस हिल्स से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्य नजर आते हैं। यहां कैम्पिंग के लिए सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

कुट्टिकानम (Kuttikanam)

Kuttikanam

पीरमेड की हसीन वादियों में मौजूद कुट्टिकानम एक शानदार और मनमोहक पर्यटन स्थल है। कुट्टिकानम खासकर, वॉटरफॉल के लिए जाना जाता है। यह स्थान पीरमेड के पहाड़ों में घने जंगलों के बीच में स्थित है।
कुट्टिकानम में जब छोटी-छोटी चट्टनों से होकर पानी गुजरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। कुट्टिकानम के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

इसे भी पढ़ें:South India Travel: सर्दियों में साउथ इंडिया घूमने का प्लान है, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

पीरमेड में अन्य और भी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-ग्रीन पार्क आयुर्वेदिक, वलंजमकानम झरना और वागामोन पाइन वन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, पीरमेड में आप हाथी की सवारी, ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@trustamigo, nandhu_thiruvambadi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP