Kerala Best Hill Station: दक्षिण भारत देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में शामिल लगभग हर राज्य खूबसूरती का खजाना माना जाता है।
केरल भी एक प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्य है। यह राज्य अपनी कई शानदार और मनमोहक जगहों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध माना जाता है। यहां जब घूमने की बात होती है, तो कई लोग मुन्नार या वायनाड हिल स्टेशन का नाम सबसे पहले लेते हैं।
केरल में स्थित लक्कीडी भी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसकी खूबसूरती से बहुत कम लोग ही वाकिफ होंगे। कहा जाता है कि लक्कीडी की खूबसूरती देखने के बाद केरल की कई जगहों को भूल जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको लक्कीडी हिल स्टेशन की खासियत और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। सर्दियों में गर्मी का लुत्फ उठाने के लिए आप भी यहां पहुंचें।
लक्कीडी की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि यह केरल के वायनाड शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही मनमोहक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और जंगलों से बीच के गुजराती सड़क इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। खासकर, यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। इस हिल स्टेशन को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: South India Travel: सर्दियों में साउथ इंडिया घूमने का प्लान है, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर
लक्कीडी हिल स्टेशन में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप मुन्नार जैसे चर्चित हिल स्टेशन को भूल जाएंगे। जैसे-
लक्कीडी में किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पूकोड झील ही पहुंचते हैं। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह झील अपनी खूबसूरती से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है।
पूकोड झील मीठे पानी के लिए भी प्रसिद्ध है। इस झील के आसपास की हरियाली ही सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। झील के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं।
लक्कीडी के दक्षिणी छोर पर स्थित लक्कीडी व्यू पॉइंट इस हिल स्टेशन की सबसे शानदार जगहों से एक है। यह चर्चित और खूबसूरत पॉइंट पूकोडे झील से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। यह पॉइंट एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।
लक्कीडी व्यू पॉइंट के बारे में कहा जाता है कि यहां से पूरे शहर और अद्भुत नजारा दिखाई देता है। यहां से वायनाड की खूबसूरती को भी करीब से देखा जा सकता है। इस व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग की करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
लक्कीडी से करीब 48 किमी की दूरी पर मौजूद कुरुवा द्वीप एक खूबसूरत खजाना है, जो हर रोज हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। कुरुवा द्वीप मुख्य रूप से करीब 950 एकड़ का संरक्षित नदी डेल्टा है और इसमें इन घने जंगल आते हैं।
वायनाड में काबिनी नदी की सहायक नदियों के तट पर स्थित कुरुवा द्वीप प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि कुरुवा द्वीप घूमने के लिए स्थानीय अधिकारी से अनुमति लेनी होती है।
इसे भी पढ़ें: Kerala Travel: खूबसूरती के मामले में मुन्नार को भी टक्कर देती है केरल की यह अद्भुत जगह, जल्दी ट्रिप बनाएं
लक्कीडी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से केरल के वायनाड पहुंचकर लक्कीडी पहुंच सकते हैं। वायनाड से लक्कीडी की दूरी करीब 28 किमी है। वायनाड से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से लक्कीडी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@koyababu,navalkishor_nani/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।