herzindagi
Mukteshwar Tourism

इस हिल स्टेशन पर मौजूद है 350 साल पुराना शिव मंदिर, यहां दिखेंगी हिमालय की खूबसूरत वादियां

अगर आप किसी ऐसे हिल स्टेशन में जाना चाहती हैं जहां न सिर्फ आध्यात्म से जुड़ा कुछ हो बल्कि वहां बहुत खूबसूरत वादियां भी हों और शांति भी हो तो आप मुक्तेश्वर जा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-10-13, 14:00 IST

हिमालय की गोद में बसा मुक्तेश्वर आपको ऐसा अनुभव दे सकता है जो शायद कहीं नहीं मिलेगा। यहां शहरों का प्रदूषण नहीं है, न ही यहां बहुत ज्यादा भीड़ है, न ही बहुत शोर। ये आरामदायक जगह अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य कारणों से भी प्रसिद्ध है। तो चलिए आज जानते हैं खूबियां उत्तराखंड में बसे इस शहर की।  

नैनीताल से ये जगह लगभग 50 किलोमीटर दूर है और दिल्ली से इसकी दूरी 350 किलोमीटर है। यानी अगर आप दिल्ली में रहती हैं तो आप यहां वीकएंड ट्रैवल के लिए जा सकती हैं  

350 साल पुराना शिवमंदिर और मुक्तेश्वर महादेव की कथा-  

नैनीताल जिले में बसा ये शहर अपने शिव मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर भगवान शिव ने एक राक्षस का वध किया था। इस राक्षस को यहीं पर मुक्ति मिली थी इसलिए इस जगह का नाम मुक्तेश्वर पड़ गया।  

mukteshwar mahadevtemple trekking

सिर्फ यही नहीं इस खूबसूरत शहर को देखकर मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट (जिनके नाम पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बना है।) वो भी मोहित हो गए थे।  

इसे जरूर पढ़ें- हर साल सिर्फ एक महीने के लिए दिखता है गोवा का ये गांव, अब बन गया है टूरिस्ट स्पॉट 

किस मौसम में यहां जाएं? 

ये शहर साल भर बहुत ही खूबसूरत रहता है। गर्मियों में ये वादियां हरियाली से घिरी रहती हैं और सर्दियों में (जनवरी से मार्च तक) ये वादियां बर्फ से ढंकी हुई होती हैं। पर गर्मियों में भी कई बार काफी सर्दी हो जाती है। इसलिए अगर गर्मियों का प्लान बना रही हैं तो भी अपने साथ स्वेटर पैक करके ले जाएं।  

mukteshwar mahadevtemple

एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी खास-  

ये जगह एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी अच्छी है। अगर आप एडवेंचर ट्रैवल करना चाहती हैं तो यहां जा सकती हैं। यहां रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग जैसे कई स्पोर्ट्स होते हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए भी यहां जा सकती हैं।  

ट्रेकिंग के लिए भी यहां काफी कुछ मौजूद है और बाकायदा कई ग्रुप्स मुक्तेश्वर ट्रेक करवाते हैं। कैंपिंग करना चाहें तो वो भी कर सकती हैं। यानी ये एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है जहां आपको एडवेंचर और शांति दोनों का अनुभव होगा। 

 

कपिलेश्वर मंदिर ट्रेक- 

अगर आपको मंदिरों का शौख है तो मुक्तेश्वर से चीड़ और ओक के जंगलों के बीच से गुजरता हुआ एक ट्रेक है जहां जंगली फलों और फूलों की भरमार रहती है। इस ट्रेक की लंबाई 9 किलोमीटर है और साथ ही साथ अगर आप मार्च-अप्रैल में जाते हैं तो ये जंगल लाल रंग के फूलों से लदा हुआ होता है। इस ट्रेक को करके आप कपिलेश्वर मंदिर तक पहुंचेंगे। 

Things To Do in Mukteshwar

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं गुजरात में बसे इस अफ्रीकी गांव के बारे में?

अगर ट्रेकिंग पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप मुक्तेश्वर से 45 मिनट की ड्राइव कर जा सकते हैं। उसके बाद सिर्फ 1 किलोमीटर का ही रास्ता पैदल चलना होगा। माना जाता है कि ये मंदिर 8वीं से 10वीं सदी के बीच बना है। इसके पास ही दो नदियां भी बहती हैं और साथ ही साथ यहां कई ग्रुप्स की कैम्पिंग भी करवाई जाती है। 

 

अगर आपको रुकने के लिए सही होटल बुकिंग करवानी है तो मुक्तेश्वर का Zostel काफी प्रसिद्ध है। ये सस्ता है और अगर ग्रुप में जा रहे हैं तो बंक बेड्स मिल सकते हैं। इसी के साथ मुक्तेश्वर की खूबसूरत वादियों का नजारा तो होगा ही। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।