गोवा का एक ऐसा गांव जो एक समय अपने पुर्तगाली घरों और अपने खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध था वो गांव अब कुछ अन्य कारणों से टूरिस्ट का चहीता बना हुआ है। ये कारण है भी कुछ अनोखा। ये गांव साल में सिर्फ एक महीने के लिए ही दिखता है। उसके अलावा ये पानी के अंदर डूबा हुआ रहता है।
एक समय इस गांव में करीब 3000 लोग रहते थे। यहां ऐसी जगह और खंडर थे जिन्हें छठवीं सदी का बताया जाता था। पर 1986 के बाद से ये जगह पानी के अंदर डूब गई। ये हुआ गोवा के सालालुइम (salaluim) डैम के कारण।
ये डैम अपने डिजाइन के कारण अनोखा है और लोग इसे देखने आते हैं। यहां एक क्रेटर है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि पानी जमीन के अंदर जा रहा है। ये गोल आकार में बना हुआ है।
ये देखने में काफी मनमोहक है और ये डैम अपने आप में एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट है।
इसे जरूर पढ़ें- जाना है अंडमान घूमने? ये टिप्स बचा सकती हैं आपका पैसा!
ये गांव डैम बनने के बाद से साल के 11 महीने पानी के अंदर रहता है। सिर्फ मई में जब पानी कम होता है तब ये गांव और यहां पर टूटे हुए पेड़, घर, मंदिर आदि दिखते हैं। इसके बाद मॉनसून की बारिश के साथ ही ये फिर से डूब जाता है।
साल में एक बार यानी मई के महीने में यहां मौजूद बरसों पुराने मंदिर सोमेश्वर मंदिर में पूजा होती है। जिस समय ये गांव दिखता है उस समय इस गांव के निवासी यहां आते हैं और इसे देखते हैं। यहां के शिव मंदिर में पूजा करते हैं। इस गांव में सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि चर्च और मस्जिद भी था और यहां 600 परिवार बसा करते थे।
अब यहां देसी और विदेशी टूरिस्ट अक्सर आते हैं।
यहां के लोकल लोग बताते हैं कि ये डैम 1976 में बनना शुरू हुआ था जब गोवा के चीफ मिनिस्टर दयानंद बंडोडकर ने गांव में डैम के प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसके बाद साल दर साल ये जगह पानी में डूबती गई। 1986 में ये पूरी तरह से डूब गई और जो लोग यहां बचे थे उन्हें रातों-रात अपना सामान छोड़कर यहां से भागना पड़ा था।
इसके बाद लोग पास के ही गांव में जाकर बस गए थे। कहा जाता है कि इस डैम को साउथ गोवा के कई गांवों में पानी देने के लिए बनाया गया था, लेकिन उन गांवों तक पानी पहुंच ही नहीं सका जहां कुर्दी के लोग गए थे। अभी भी गर्मी के महीनों में उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं गुजरात में बसे इस अफ्रीकी गांव के बारे में?
अगर आपको एटलांटिस के शहर की कथा के बारे में पता है तो आपको ये पता होगा कि ये पौराणिक शहर ग्रीक लोककथाओं के अनुसार जलमग्न हो गया था और इसे ढूंढने की कई बार कोशिश भी की जा चुकी है। कुछ ऐसा ही हाल कुर्दी का भी है।
ये जगह पानी में डूबे होने के बाद भी काफी सुंदर है और अगर आप गोवा घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार यहां का प्लान बनाया जा सकता है। अगर मई में जा रहे हैं तब तो यकीनन कुर्दी को साक्षात देख पाएंगे, लेकिन अगर मई की जगह जल्दी जा रहे हैं तो भी निराशा नहीं होगी। यकीनन ये भारत के कुछ अनोखे टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।