New Year Celebration: भीड़-भाड़ से दूर उत्तराखंड की इन हसीन जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन और खूबसूरत जगह न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के इन हिल स्टेशन को ट्रैवल डेस्टिनेशन जरूर बनाएं।

 

less crowded hill stations in uttarakhand for new year travel

Less Crowded Hill Stations In Uttarakhand In Hindi: उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां घूमने के लिए देश से लेकर विदेशी सैलानी तक पहुंचते हैं। इस खूबसूरत राज्य को 'देवों की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, देहरादून, अल्मोड़ा या फिर धनौल्टी हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इन हिल स्टेशन पर कई बार इतनी भीड़ होती है कि घूमने का मन भी नहीं करता है। खासकर न्यू ईयर के मौके यहां कुछ अधिक भी भीड़ रहती है।

अगर आप न्यू ईयर के मौके पर उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हसीन हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम भीड़ रहती है। यहां आप दिल खोलकर न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।

धारचूला (What is Dharchula famous for)

What is Dharchula famous for

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धारचूला किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह एक ऐसी जगह है, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं। यह भारत और नेपाल की सीमा पर मौजूद एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने इस की जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। उत्तराखंड में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए इससे शांत हिल स्टेशन नहीं मिलेगा। यहां आप सुबह से लेकर शाम तक न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं।

  • धारचूला में घूमने की जगहें- धारचूला में आप ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य और जौलजीबी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चकराता (Chakrata places to visit)

Chakrata places to visit

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित चकराता एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां हिल स्टेशन कपल्स के बीच काफी फेमस है, क्योंकि यह बिल्कुल शांत जगह है।

चकराता प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां न्यू ईयर पर बहुत कम भीड़ होती है। इसलिए यहां आपपार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। चकराता की हसीन पहाड़ियों के बीच में आप यादगार न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। यहां ऐसे कई होटल और रिसॉर्ट मौजूद है जहां रात-भर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

  • चकराता में घूमने की जगहें- चकराता में कनासर, टाइगर फॉल्स और देवबन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मुनस्यारी (Why is Munsiyari famous)

Why is Munsiyari famous

उत्तराखंड में स्थित मुनस्यारी किसी भी पर्यटक के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मुनस्यारी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और मनमोहक दृश्यों के बीच न्यू ईयर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, यहां आपको बहुत कम भीड़ मिलेगी। दिसंबर आयर जनवरी में यहां मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। बर्फबारी के बीच में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा होगा।

  • मुनस्यारी में घूमने की जगहें- पंचाचूली चोटी, माहेश्वरी कुंड, स्नो व्यू पॉइंट और मुनस्यारी संग्रहालय जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बरकोट (Places to Visit in Barkot)

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बरकोट एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है। बरकोट को उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले से छिपा हुआ एक बेहतरीन खजाना माना जाता है।

बरकोट अपनी शांतिप्रिय वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है। भीड़-भाड़ और भाग दौड़ भारी जिंदगी से दूर यहां न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा हो सकता है। दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ यहां जमकर न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

  • बरकोट में घूमने की बेस्ट जगहें-सूरजकुंड, हनुमान चट्टी और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

लोहाघाट (Lohaghat tourism)

Lohaghat tourism

उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में स्थित लोहाघाट उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। हसीन पहाड़ों के बीच में स्थित यहां छोटी ही जगह सैलानियों से हमेशा ही दूर रहती है। इसलिए यहां नए साल को सेलिब्रेट करना खास माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील झरने लोहाघाट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने बाणासुर नाम के राक्षस का वध लोहाघाट में ही किया था। लोहाघाट में आप दिल खोलकर न्यू ईयर की पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आप दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।

  • लोहाघाट में घूमने की जगहें-बाणासुर फोर्ट, अब्बोट माउंट और पंचेश्वर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-isnta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP