Best hill station in south india: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में फेमस है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना या आंध्र प्रदेश में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
दक्षिण भारत जिस तरह समुद्री तटों के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह कुछ शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन्स के लिए भी प्रसिद्ध है। साउथ में मौजूद कुछ हिल स्टेशन्स की खूबसूरती देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी मोहित करती है।
अगर आप भी नए साल को यादगार बनाने के लिए दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन मनमोहक हिल स्टेशन को अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं। यहां आप जमकर न्यू ईयर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।
केरल में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन घूमने तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आप नए साल को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको वायनाड पहुंच जाना चाहिए।
वायनाड केरल की एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना हर कोई देखता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। नए साल के मौके पर वायनाड में जमकर न्यू ईयर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। वायनाड में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ चेम्बरा पीक, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, कुरुव द्वीप, पूकोट झील और बाणासुर पहाड़ी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु के इन चर्च में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है क्रिसमस डे का जश्न, आप भी पहुंचें
तमिलनाडु घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई ऊटी हिल स्टेशन का ही नाम लेता है, लेकिन अगर आप नए साल के मौके पर ऊटी की भीड़-भाड़ से किसी शांत जगह घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको कोडैकनाल पहुंच जाना चाहिए।
कोडैकनाल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'प्रिंसेस हिल स्टेशन' के नाम से भी जाना जाता है। यह कपल्स के बीच काफी फेमस है। कोडैकनाल को बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। कोडैकनाल में आप दिल खोलकर न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां ऐसे कई होटल और रिसॉर्ट है, जहां रात भर पार्टी होती है।
कर्नाटक स्थित कूर्ग खूबसूरत और मनमोहक वादियों के लिए पूरे भारत में एक लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'भारत के स्कॉटलैंड' के नाम से भी जानते हैं। कूर्ग को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग का घर माना जाता है।
कूर्ग को न्यू ईयर डेस्टिनेशन भी माना जाता है। नए साल के मौके पर यहां देश के हर कोने से पर्यटक न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना के लिए पहुंचते हैं। कूर्ग में स्थित कई होटल, बार, पब और रेसॉर्ट में रात भर न्यू ईयर की पार्टी चतली रहती है। न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के बाद आप एबी फॉल्स, केर झील, नामद्रोलिंग मठ और कॉफ़ी के बागानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यरकौड तमिलनाडु का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यरकौड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'साउथ का गहना' भी बोला जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए घर भी माना जाता है।
यरकौड को न्यू ईयर के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, कॉफ़ी के बागान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नए साल स्वागत करने के बाद आप यरकौड पैगोडा पॉइंट, अन्ना पार्क, किलियुर फॉल्स और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: भीड़-भाड़ से दूर हिमाचल प्रदेश की इन शानदार जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद वागामों केरल का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच मौजूद वागामों प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है।
नए साल के मौके पर वागामों घूमने का एक अलग ही मजा है। यहां आप दिल खोलकर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। पार्टी एन्जॉय करने साथ-साथ यहां आप ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।