नए साल के मौके पर दिल्ली से 3 दिन मुनस्यारी घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

अगर आप भी नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 3 दिन मुनस्यारी घूमने का बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

 days new year trip plan delhi to munsyari

New year trip plan delhi to munsyari: उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। नए साल के खास मौके पर मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार और औली घूमने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं।

दिल्ली और दिल्ली के आसपास रहने वाली भी इन जगहों पर काफी अधिक संख्या में घूमने पहुंचते हैं। ऐसे में अगर नैनीताल या मसूरी की भीड़-भाड़ से दूर मुनस्यारी की हसीन वादियों में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली से 3 दिन मुनस्यारी घूमने के लिए किस तरह बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप बहुत खर्च में मुनस्यारी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली से मुनस्यारी कैसे पहुंचें? (how to reach delhi to munsyari)

how to reach delhi to munsyari

दिल्ली से मुनस्यारी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आसानी से उत्तराखंड बस सर्विस या फिर प्राइवेट बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। आप दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से डायरेक्ट मुनस्यारी के लिए बस लेकर सकते हैं। कश्मीरी गेट बस स्टैंड से मुनस्यारी के लिए नियमित बस चलती रहती है।

इसके अलावा दिल्ली से हल्द्वानी और फिर हल्द्वानी से बस लेकर मुनस्यारी जा सकते हैं। दिल्ली से काठगोदाम और फिर काठगोदाम से भी बस लेकर मुनस्यारी जा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से हल्द्वानी और काठगोदाम के लिए ट्रेन चलती रहती है। ट्रेन का किराया करीब 350 रुपये है।

इसे भी पढ़ें:दक्षिण भारत के इन शानदार हिल स्टेशन से नए साल का करें आगाज, पूरा साल रहेगा यादगार

मुनस्यारी में ठहरने की बेस्ट जगहें? (where to stay in munsyari)

best hotels in munsyari

मुनस्यारी में ऐसे कई होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप आसानी से और बहुत कम खर्च में ठहर सकते हैं। मुनस्यारी के मेन मार्केट में रूम बुक करने की गलती न करें, क्योंकि यहां रूम का किराया कुछ अधिक ही होता है।

मुनस्यारी में ठहरने है, तो आप मेन शहर से 2-3 किमी दूर रूम ले सकते हैं। शहर के बाहर बहुत कम पैसे रूम्स मिल जाते हैं। शहर के बाहर रूम लेते हैं, तो 800-1200 रुपये के बीच में रूम्स मिल जाएंगे।(हिमाचल में यहां सेलिब्रेट करें न्यू ईयर)

मुनस्यारी में खाने-पीने की बीस्ट जगहें (best hotels in munsyari)

मुनस्यारी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। यहां खाने-पीने के लिए बड़े-बड़े होटल बहुत कम ही मिलेंगे, लेकिन छोटे-छोटे होटल यह ढाबा में आप बेहतरीन भोजन का स्वाद चख सकते हैं।

मुनस्यारी में आप वेज भोजन के अलावा नॉनवेज भोजन का स्वाद चख सकते हैं। मुनस्यारी का स्थानीय भोजन कुलका बहुत फेमस माना जाता है। इसके अलावा मूंगफली और आटे का व्यंजन चखना न भूलें। मुनस्यारी में आप 100-200 रुपये में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

मुनस्यारी में घूमने की बेस्ट जगहें (best places to visit in munsyari)

best places to visit in munsyari

मुनस्यारी में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। नए साल के मौके पर यहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

  • पहले दिन- पहले दिन कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। घूमने के लिए आप स्कूटी ले सकते हैं। स्कूटी का प्रतिदिन किराया करीब 500 रुपये होता है। सबसे पहले पंचाचूली चोटी, बिरथी फाल्स और माहेश्वरी कुंड जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं। रास्ते में आप जगह-जगह फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:हरियाणा के आसपास स्थित इन मनमोहक हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

best places to visit in munsyari in hindi

  • दूसरे दिन- दूसरे दिन आप कालामुनी मंदिर, नंदा देवी मंदिर और थमरी कुण्ड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दूसरे दिन आप कुछ बहरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इन जगहों पर घूमते समय आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।(ये खूबसूरत पहाड़ी दर्रे हिंदुस्तान को बनाते हैं बेहद खास)
  • तीसरे दिन- तीसरे दिन घूमने के साथ-साथ वापसी के लिए तैयार रहें। इसके लिए आपको सुबह-सुबह घूमने निकलना होगा ताकि शाम से पहले दिल्ली के लिए निकल सकें। तीसरे दिन मुनस्यारी संग्रहालय, बैतूली धार और गोरी गंगा नदी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP