गर्मी आ गई है और गर्म हवाएं चलने लगी हैं।
तो फिर देर किस बात की ... बैग पैक कर लीजिए और निकल पड़िए लेह के सफर पर। इससे पहले की ज़ेठ की गर्मी आ जाए। जून आने वाला है और ज़ेठ की गर्मी भी शुरू होने वाली है। ज़ेठ की गर्मी में बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोग हर साल किसी ना किसी ठंडी जगह पर जरूर जाते हैं। तो अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो लेह इस द बेस्ट प्लेज़।
गर्मियों में घूमने के लिए लेह सबसे अच्छी जगह है। दिल्ली से लेह की यात्रा 1075 किमी है। इसमें कोई शक नहीं दिल्ली से लेह तक की रोड ट्रिप काफी रोमांचक होती है। लेकिन आकर आपको वापस ऑफिस जाना है तो बसे से जाएं।
अब तो हिमाचल सरकार ने भी दिल्ली से लेह तक के लिए बस चला दी है। यह बस आपको 33 घंटो में लेह पहुंचा देगी। इस बस का किराया सुन कर आप और भी ज्यादा खुश हो जाओगी। बस से एक तरफ के सफर के टिकट का किराया मात्र 1365 रुपए है। मतलब की आप तीन हजार से भी कम रुपए में लेह से दिल्ली आ-जा सकती हैं।
दिल्ली से लेह का ये सफर बहुत सी खूबसूरत पड़ावों से होकर गुजरता है जो आपके सफर को और अधिक यादगार बना देगा।
तो फिर देर किस बात की है। अपने गर्ल्स गैंग के साथ लेह की रोमांचक यात्रा पर निकल पड़िए। ये बस आपको दिल्ली से चंडीगढ़ और यहां से लेह ले जाएगी। इस पूरे सफर को तीन ड्राइवर पूरा करते हैं। 36 घंटे के सफर में राज्य परिवहन निगम के तीन चालक इसे चलाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस-किस सड़के से गुरेगी यह बस।
लेकिन लेह अगर घूमने जा रही हैं तो कुछ तैयारी करना जरूरी है। क्योंकि वहां बहुत अधिक ठंड पड़ती है। बहुत ही ज्यादा। ऐसे में गर्मी से उठ कर आप बिना तैयारी के वहां जा रही हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि लेह के सफर पर जाने के लिए कुछ तैयारी करनी जरूरी है।
तो इन सब बातों का ख्याल रखें और इन टिप्स को फॉलो करें। फिर आपके सफर को रोमांचक होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।