herzindagi
restaurants delh ncr in

फूडी महिलाओं का दिल जीत लेंगे दिल्ली/एनसीआर के नए रेस्टोरेंट

अगर आप भी उन फूडी महिलाओं में से एक है, जो वीकेंड में बेस्‍ट फूड की खोज में रहती है। तो अब आपकी खोज पूरी होने वाली है।
ANI
Updated:- 2018-04-30, 16:41 IST

पूरे हफ्ते घर और ऑफिस की भागदौड़ में हम इतना बिजी रहती हैं कि हमें किसी भी चीज का ख्‍याल नहीं आता है। लेकिन सप्‍ताह के अंत में हमारे मन में टेस्‍टी फूड का ख्‍याल आने लगता है और हम से कई महिलाएं तो अच्‍छा और कुछ नया ट्राई करने के लिए नए-नए रेस्टोरेंट की खोज में जुट जाती हैं। अगर आप भी उन फूडी महिलाओं में से एक है, जो वीकेंड में बेस्‍ट फूड की खोज में रहती है। तो अब आपकी खोज पूरी होने वाली है। जी हां फूडी महिलाओं के लिए हम दिल्‍ली-एनसीआर खुले नए रेस्टोरेंट की एक लिस्‍ट लेकर आये है जो निश्‍चित रूप से आपको पसंद आएगी। आइए जानें इस लिस्‍ट में कौन-कौन से रेस्टोरेंट शामिल है।

Read more: चुकंदर की इस टिक्की के आपको मिलेगी स्वाद के साथ सेहत भी

स्‍वाद- नेहरू प्लेस

इस रेस्‍टोरेंट में सिर्फ वेजिटेरियन ही सर्व किया जाता है। एसडब्ल्यूएडी दिनेश अरोड़ा के इस रेस्टोरेंट में दुनिया भर के स्‍वाद के कई वेजिटेरियन फूड शामिल है और यह आपके प्लेटर को भारतीय तरीके से प्रस्तुत करता है। इनके खानों में आधुनिक गैस्ट्रोनोमी के साथ बेहतरीन मसालों का सही मिश्रण है जो आपके टेस्‍ट बट को पूरी तरह से संतुष्‍ट करता है़। 2018 में एक नए फ्रेश कांसेप्ट के साथ खुलने वाला सिर्फ एक वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है। फास्‍ट कैजुअल रेस्टोरेंट ग्राउंड फ्लोर, चिरंजीवी टॉवर, नेहरू प्लेस पर स्थित है। जो स्वाद का एक क्‍लासिकल एलिगंट फूड अनुभव प्रदान करता है जिसमें खाना पकाने और व्यंजनों के लिए एक प्रगतिशील, साहसिक दृष्टिकोण है।

restaurants delh ncr in

कैफे स्‍टेवोक - गुरुग्राम

मनाली गुहा और अभिनव अग्रवाल के स्‍टेवोक में 'गोरमेट कैजुअल' फूड सर्व किया जाता है, यह फाइन फूड कैजुअल सेटिंग में सर्व किया जाता है। इस पूरे आउलेट का विचार फूड को फेमस करना और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाना है। स्‍टेवोक रोजाना के मुद्दों के बारे में बात करना पसंद करता है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खासतौर पर गुड फूड और मीनिंगफूल बातें उनके दिमाग से आई हैं।

Pra Pra Prank- गुरुग्राम

Pra Pra Prank गुरुग्राम में स्थित एक बेहद ही शानदार रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट के मालिक इंद्रजीत सिंह बंगा है। प्र-प्र प्रैंक रेस्टोरेंट में मार्डन इंडियन और मार्डन एशियन डिशेज सर्व की जाती है। फूड को दो शेफ द्वारा डिजाइन और संचालित किया जाता है, शेफ हरंगद जो आधुनिक भारतीय कलाकार है और एशियाई काउंटर शेफ कौस्तभ का हिस्सा है। अगर आप भी अच्‍छे रेस्टोरेंट की खोज कर रही हैं तो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाएं। 

Read more: सावधान! कहीं आप भी बॉलीवुड स्टार्स की बातों में बहक कर कुछ अनहेल्दी तो नहीं खा रहे?

हाईजैक- सफदरजंग एनक्लेव

हाईजैक साउथ दिल्‍ली के आसपास के एरिया का सबसे आशाजनक रेस्‍ट्रो-बार है। यह रेस्टोरेंट-बार, साउथ दिल्‍ली के फूड और नाइटलाइफ से जुड़ा है। मल्टी-स्टोरी रेस्टोरेंट सभी अवसरों के लिए बिल्कुल सही है, परिवार या दोस्तों के साथ आप पार्टी नाइट कर सकती हैं। इतना ही नहीं सफदरजंग एनक्लेव में खुले नए डाइन-इन रेस्टोरेंट में ओपन टेरेस और डिनर पार्क व्‍यू के साथ रोमांटिक डिनर डेट या दोस्‍तों के लिए आप यहां आ सकती हैं।

restaurants delh ncr m

ड्रंकन बॉटनिक- गुरुग्राम

यह रेस्टोरेंट प्रकृति के जादू को हमारे शहरी जीवन में वापस लेकर आया है। जी हां मनीष शर्मा के इस रेस्टोरेंट में प्रकृति की पुरानी दुनिया के आकर्षण और प्रामाणिकता है, जिसके कारण आप खुद को इस रेस्टोरेंट में जाने से रोक नहीं पायेगी। रेस्टोरेंट दुनिया भर के स्‍ट्रीट फूड मौजूद है। मेनू को तीन प्रमुख हिस्‍सों में बांटा गया है- वर्ल्ड स्ट्रीट फूड, प्रोग्रेसिव वर्ल्ड व्यंजन और डेस्‍जर्ट। मुंह में पानी लाने वाले फूड और एक्लेक्टिक बोटैनिकल ड्रिंक्स आपको किसी और रेस्टोरेंट में देखने को नहीं मिलेगें।
तो फूड का मजा लेने के लिए इन रेस्‍टोरेंट में आप कब जा रही हैं?

 


 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।