कुंभ के मेले से संबंधित हजारों बातें आपने आज तक सुनी होंगी लेकिन इस बार इस मेले में पहुंचकर आपको कुंभ के मेले की एक नई तस्वीर नजर आएगी। साल 2019 के कुंभ के मेले में ऐसा बहुत कुछ होगा जिसकी मिसाल विदेशों में दी जाएंगी। दरअसल योगी सरकार कुंभ को सांस्कृतिक धरोहर घोषित किए जाने के बाद इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार में जुट गई है। कुंभ के मेले की ब्रांडिंग के लिए लगभग 200 देशों में रोड शो होंगे। एक सप्ताह तक चलने वाली इस ब्रांडिंग की शुरुआत लंदन से हो गई है।
कुंभ के मेले को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश
Image Courtesy: HerZindagi
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग कुंभ मेले को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है इसके लिए विदेशी टूरिस्ट्स की सहूलियत के लिए ब्रेड व ब्रेकफास्ट योजना की शुरुआत की है। इसके अलावा 50 हेक्टेयर में टेंट सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। इसमें 5000 स्विस कॉटेज और 20 हजार विदेशी टूरिस्ट्स के लिए डॉरमेट्री का निर्माण होगा।
विदेशी टूरिस्ट्स को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 20 भाषाओं में मार्गदर्शक बोर्ड लगाए जाएंगे। इस बारे में सूचना कुंभ मेला सलाहकार समिति के सदस्य राकेश शुक्ला ने दी है।
कुंभ के मेले में दिखेंगे स्पेशल पकवान
Image Courtesy: HerZindagi
साल 2019 में लगने वाले कुंभ मेले में इस बार स्वाद का भी संगम देखने को मिलेगा। मेले में टूरिस्ट्स के लिए 192 देशों का शाकाहारी पकवान उपल्बध कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और कुंभ मेला प्राधिकरण ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए खास विदेशी रसोइयों को भी बुलाया जाएगा। फिलहाल पर्यटन विभाग दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर एवं आगरा से भी रसोइयों की टीम बुला रही है।
कुंभ मेले में रोप-वे का आनंद उठा सकेंगे टूरिस्ट्स
Image Courtesy: HerZindagi
साल 2019 के कुंभ मेले में पहुंचने वाले टूरिस्ट्स इलाहाबाद में रोप-वे का आनंद भी ले सकेंगे। यह रोप-वे संगम के ऊपर से गुजरेगा। रोप-वे बनाने की योजना करीब तीन दशक पहले एक धार्मिक संस्था ने बनाई थी लेकिन तब सेना के विरोध के चलते यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई थी हालांकि अब पर्यटन विभाग कुंभ को ध्यान में रखते हुए इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों