herzindagi
Unhealthy Food bollywood stars main

सावधान! कहीं आप भी बॉलीवुड स्टार्स की बातों में बहक कर कुछ अनहेल्दी तो नहीं खा रहे?

बॉलीवुड के स्टार्स टीवी पर तरह-तरह के विज्ञापनों के ज़रिए आपको कुछ ना कुछ खाने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स आपको जो खाने की सलाह दे रहे हैं वो असल में आपके लिए कितना अनहेल्दी है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-23, 19:26 IST

बॉलीवुड के स्टार्स टीवी पर तरह-तरह के विज्ञापनों के ज़रिए आपको कुछ ना कुछ खाने की सलाह देते हैं। खासकर ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स स्नैक्स और ड्रिंक्स को प्रमोट करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स आपको जो खाने की सलाह दे रहे हैं वो असल में आपके लिए कितना अनहेल्दी है।

बॉलीवुड का कौन सा स्टार कौन से अनहेल्दी फूड प्रोडक्ट खाने के लिए आपको सलाह देता है आइए जानते हैं।

नूडल्स 

jacqueline maggi noodles promotion

जैकलीन की तरह अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रिटी जिंटा जैसे बीटाउन के कई बड़े स्टार्स टीवी पर नूडल्स के ब्रांड के विज्ञापन में नज़र आते हैं और इसमें वो यही कहते हैं कि उन्हें इसका स्वाद पसंद है। ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स को उनके फैंस कितना फोलो करते हैं ऐसे में इन अनहेल्दी ब्रांड के फूड्स आम लोग अपने फेवरेट स्टार्स के कहने पर खरीद लेते हैं। यानि मोटी-मोटी बात यही है कि स्टार पावर का फायदा उठाकर बड़े ब्रांड जिस फूड से अपना बिज़नेस बढ़ा रहे हैं दरअसल में वो कितने अनहेल्दी हैं इस बारे में कोई नहीं सोचता।

Read more: बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस इन 5 फूड आइटम्‍स को खाना कतई पसंद नहीं करती

कोल्ड ड्रिंक्स 

salman khan cold drink advertisement

सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान तक हर बड़ा स्टार कोल्ड ड्रिंक्स के अलग-अलग ब्रांड्स को प्रमोट करता है। हीरो ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की हिरोइन्स भी कई सारे कोल्ड ड्रिंक ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड के स्टार्स इतना फिट दिखते हैं और अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं ऐसे में ये जानते हुए उनके फैंस जब उनसे किसी ड्रिंक पीने की सलाह सुनते हैं तो वो उसे मान भी जाते हैं। अगर सलमान खान के फैंस ज्यादा हैं तो उस प्रोडक्ट की डिमांड और प्रोडक्ट के मुकाबले में मार्केट में ज्यादा होती। जितना बड़ा स्टार उससे विज्ञापन करवाने के बाद ब्रांड वालों का उतना ही बड़ा बिज़नेस, बस यहीं आम सा फॉर्मूला दुनियाभर की हर बड़ी कम्पनी अपना कर मार्केट में धड़ले से अपना अनहेल्दी फूड बेच रही है।

Read more: कहीं हेल्दी समझकर अनहेल्दी तो नहीं खा रही 

कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स

alia bhatt appy fizz advertisment

कोल्ड ड्रिंक्स की तरह ही मार्केट में सेब, ऑरेंज और कई तरह के अलग-अलग फलेवर वाले कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स भी मिलते हैं लेकिन क्या ये ड्रिंक्स हेल्दी हैं? नहीं क्योंकि अगर आप डॉक्टर्स से इसे पीने की सलाह लेंगे तो वो आपको इसे पीने के लिए मना ही करेंगे। लेकिन आलिया भट्ट के विज्ञापन में इसका प्रमोशन इस तरह से किया जाता है कि उनके फैंस मार्केट में इसे एक बार तो जरूर खरीदकर पीते हैं। बस वही कमायी उस ब्रांड का बिज़नेस बढ़ाती है और आपकी सेहत बिगाड़ती है। 

Read more: सास का दिल जीतना है तो बहू सीख लें ये वाला खाना बनाना

स्नैक्स 

mccann karishma snacks advertisement

Image Courtesy: HerZindagi

मार्केट में इन दिनों रेडीमेड स्नैक्स भी आ चुके हैं। करिश्मा कपूर जैसी बीटाउन की ग्लैमरस हिरोइन जब टीवी पर ये कहती है कि ये उनके घर के बच्चे भी खाते हैं और वो झटपट अपने मेहमानों के लिए भी इसे बना लेती हैं बस उनकी ये बात ही लोगों को इतना आकर्षित करती है कि फिर लोग मार्केट से इसे खरीदकर खाने लगते हैं। मार्केट में कई तरह के अलग-अलग स्नैक्स मिलते हैं जिन्हे आप सिर्फ घर में लाकर फ्राई करें और वो तैयार हो जाते हैं। ऐसे में ये खाने में तो स्वादिष्ट होते हैं लेकिन आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते। मार्केट में मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो आपको सेहत को खराब करते हैं।

Read more: 10 मिनट में बन जाते हैं आपके ये फेवरेट इंडियन फू़ड 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।