बॉलीवुड के स्टार्स टीवी पर तरह-तरह के विज्ञापनों के ज़रिए आपको कुछ ना कुछ खाने की सलाह देते हैं। खासकर ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स स्नैक्स और ड्रिंक्स को प्रमोट करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स आपको जो खाने की सलाह दे रहे हैं वो असल में आपके लिए कितना अनहेल्दी है।
बॉलीवुड का कौन सा स्टार कौन से अनहेल्दी फूड प्रोडक्ट खाने के लिए आपको सलाह देता है आइए जानते हैं।
नूडल्स
जैकलीन की तरह अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रिटी जिंटा जैसे बीटाउन के कई बड़े स्टार्स टीवी पर नूडल्स के ब्रांड के विज्ञापन में नज़र आते हैं और इसमें वो यही कहते हैं कि उन्हें इसका स्वाद पसंद है। ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स को उनके फैंस कितना फोलो करते हैं ऐसे में इन अनहेल्दी ब्रांड के फूड्स आम लोग अपने फेवरेट स्टार्स के कहने पर खरीद लेते हैं। यानि मोटी-मोटी बात यही है कि स्टार पावर का फायदा उठाकर बड़े ब्रांड जिस फूड से अपना बिज़नेस बढ़ा रहे हैं दरअसल में वो कितने अनहेल्दी हैं इस बारे में कोई नहीं सोचता।
Read more:बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इन 5 फूड आइटम्स को खाना कतई पसंद नहीं करती
कोल्ड ड्रिंक्स
सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान तक हर बड़ा स्टार कोल्ड ड्रिंक्स के अलग-अलग ब्रांड्स को प्रमोट करता है। हीरो ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की हिरोइन्स भी कई सारे कोल्ड ड्रिंक ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड के स्टार्स इतना फिट दिखते हैं और अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं ऐसे में ये जानते हुए उनके फैंस जब उनसे किसी ड्रिंक पीने की सलाह सुनते हैं तो वो उसे मान भी जाते हैं। अगर सलमान खान के फैंस ज्यादा हैं तो उस प्रोडक्ट की डिमांड और प्रोडक्ट के मुकाबले में मार्केट में ज्यादा होती। जितना बड़ा स्टार उससे विज्ञापन करवाने के बाद ब्रांड वालों का उतना ही बड़ा बिज़नेस, बस यहीं आम सा फॉर्मूला दुनियाभर की हर बड़ी कम्पनी अपना कर मार्केट में धड़ले से अपना अनहेल्दी फूड बेच रही है।
कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स की तरह ही मार्केट में सेब, ऑरेंज और कई तरह के अलग-अलग फलेवर वाले कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स भी मिलते हैं लेकिन क्या ये ड्रिंक्स हेल्दी हैं? नहीं क्योंकि अगर आप डॉक्टर्स से इसे पीने की सलाह लेंगे तो वो आपको इसे पीने के लिए मना ही करेंगे। लेकिन आलिया भट्ट के विज्ञापन में इसका प्रमोशन इस तरह से किया जाता है कि उनके फैंस मार्केट में इसे एक बार तो जरूर खरीदकर पीते हैं। बस वही कमायी उस ब्रांड का बिज़नेस बढ़ाती है और आपकी सेहत बिगाड़ती है।
Read more:सास का दिल जीतना है तो बहू सीख लें ये वाला खाना बनाना
स्नैक्स
Image Courtesy: HerZindagi
मार्केट में इन दिनों रेडीमेड स्नैक्स भी आ चुके हैं। करिश्मा कपूर जैसी बीटाउन की ग्लैमरस हिरोइन जब टीवी पर ये कहती है कि ये उनके घर के बच्चे भी खाते हैं और वो झटपट अपने मेहमानों के लिए भी इसे बना लेती हैं बस उनकी ये बात ही लोगों को इतना आकर्षित करती है कि फिर लोग मार्केट से इसे खरीदकर खाने लगते हैं। मार्केट में कई तरह के अलग-अलग स्नैक्स मिलते हैं जिन्हे आप सिर्फ घर में लाकर फ्राई करें और वो तैयार हो जाते हैं। ऐसे में ये खाने में तो स्वादिष्ट होते हैं लेकिन आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते। मार्केट में मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो आपको सेहत को खराब करते हैं।
Read more:10 मिनट में बन जाते हैं आपके ये फेवरेट इंडियन फू़ड
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों