खाना बनाना कोई रॉकेट साइन्स नहीं है और ये बात आप भी कह सकती हैं अगर आप ये जानती कि कौन सा खाना बनाने में सिर्फ 10 मिनट की लगेंगे तो हम आपको अब ऐसे इंडियन खाने के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप कभी भी खा सकती हैं और इन्हें बनाने में सिर्फ आपको 10 मिनट का समय ही लगेगा। वैसे हमने आपको की बार झटपट बनने वाले खानों की रेसिपी बतायी हैं लेकिन फिर भी अगर आप कन्फ्यूज़ हैं कि क्या बनाएं या क्या ना बनाएं तो हम आपको ये बता रहे हैं।
ये सारे इंडियन फूड सिर्फ 10 मिनट में बन सकते हैं। इनका स्वाद हर किसी को इतना पसंद है कि इन्हें आप सब खाते हैं और कभी भी खाना पसंद करेंगे। सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर रात के डिनर तक ऐसे कौन से फूड हैं जिन्हें आप 10 मिनट में फटाफट बनाकर खा सकती हैं आइए आपतो बताते हैं।