झालमूरी, मुरमुरे वाली चाट, भेलपूरी जैसे कई नामों से famous बंगाली चटपटा street food पूरी दुनिया में मशहूर है। कोलकत्ता की गलियों से लंदन की बड़ी दुकानों तक इसकी डिमांड है। लोग बाहर घूमने जाते हैं और उन्हें झालमूरी खाने का option मिलता है तो वो उसे कभी गलती से भी नहीं छोड़ते। सात संमुंदर पार भी अगर आप घूमने गए हैं तो झालमूरी देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो घर में 10 रुपये से भी कम दाम में बन जाती है लेकिन बाज़ार में थोड़ी सी झालमूरी खाने के लिए आपको 20 रूपये से लेकर 100 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं और एक बार खाने से आपका मन नहीं भरा तो आपको फिर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये चटकारेदार झालमूरी आप अपने घर पर भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको खास सामान की जरूरत भी नहीं है और आप जब चाहें इसे बनाकर खा सकती हैं। छोटी-मोटी भूख लगी हो या फिर चाय पी रही हों या टीवी देखते समय आपको कुछ खाने का मन करे तो आप झट से झालमूरी बनाएं और खाएं। बस आप इसका सामान घर पर लाकर रख लें ताकि जब आपका मन करे आप इसे instant बना लें। वैसे बाजार में readymade झालमूरी भी मिलती है खासकर ये भेलपूरी के नाम से ज्यादा पॉपुलर है।
झालमूरी बनाने का ये सामान आप अपने घर पर पहले से ही लाकर रख सकती हैं और जब आपका मन करे आप इसे आसानी से झटपट बना लेंगी। उबले हुए आलू तो अकसर घर में फ्रिज में रखे रहते हैं अगर आलू उबला हुआ ना हो तो उसे छोटा-छोटा काटकर आप deep fry भी कर सकती हैं।
Read more: बाहर क्यों जाना? जब घर में ही 10 मिनट में बन सकती है पापड़ी चाट
Pro tip: झालमूरी बनाने से पहले आप मुरमुरे जिसे कुछ लोग मुड़ी भी कहते हैं उसे dry roast कर लें इससे वो ज्यादा क्रिस्पी हो जाएंगे और झालमुरी का स्वाद बढ़ जाएगा।
Read more: इंडिया की ये फेमस 6 ‘chaats’ जिसके नाम से ही मुंह में आ जाता है पानी
जब झालमुरी तैयार हो जाए तो आप इसे एक प्लेट में डालें और सर्व करने से पहले आप इसमें ऊपर से आलू भूजिया, ताज़ा हरा धनिया और अनार फैलाते हुए डालें इससे ये दिखने में भी सुंदर लगेगी और खाने में भी इसका स्वाद बढ़ जाएगा।
Tips: झालमूरी बनाने के लिए आप जो सरसों का तेल डाल रही हैं उसकी जगह आप इसमें आचार वाला तेल भी डाल सकती हैं इससे झालमूरी और भी spicy हो जाएगी और आचार का स्वाद उसमें आ जाएगा। कच्ची मूंगफली की जगह आप इसमें बेसन वाली मसालेदार मूंगफली भी डाल सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।