herzindagi
india famous street side chaats

इंडिया की ये फेमस 6 ‘chaats’ जिसके नाम से ही मुंह में आ जाता है पानी

दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट चांदनी चौक से लेकर साउथ की फेमस मार्केट लाजपत नगर में भी आपको किसी भी कोने में ये 6 चाट्स आसानी से खाने के लिए मिल जाएंगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-01, 19:37 IST

इंडिया में ये 6 चाट्स इतनी ज्यादा फेमस हैं कि इनके नाम से ही लड़कियों के मुंह में पानी आ जाता है। दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट चांदनी चौक से लेकर साउथ की फेमस मार्केट लाजपत नगर में भी आपको किसी भी कोने में ये 6 चाट्स आसानी से खाने के लिए मिल जाएंगी। 

इन चाट्स का टेस्ट इतना ज्यादा लाजवाब होता है कि भले ही आप डायटिंग पर क्यों ना हो लेकिन आप खुद को चाट्स खाने से नहीं रोक पाती हैं। 

ऐसा भी नहीं है कि इन चाट्स को खाने के लिए अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पड़े, बस 20 से 50 रुपये में ये चाट्स खाने के लिए मिल जाती हैं। अगर आप साउथ की मार्केट को छोड़ पुरानी दिल्ली की तरह इन चाट्स को खाने के लिए जाएंगी तो आपको 20 से 30 रुपये में और वो भी अच्छी quantity में ये चाट्स खाने के लिए मिल जाएंगी। 

चलिए आपको बताते हैं कि इंडिया की वो कौन सी 6 चाट्स हैं जिनका नाम लेते ही गर्ल्स के मुंह में पानी आ जाता है। 

आलू से बनी यह चटपटी चाट 

आलू चाट भला किसे पसंद नहीं होती है, यह एक ऐसी चाट है जो इंडिया के हर शाहर में हर तरीके से बनाई जाती है। कहीं खट्टी चटनी तो कहीं बिना चटनी के भी खाई जाती है। 

वैसे गर्मा-गर्म आलू चाट को हरी चटनी के साथ खाने में अलग ही मजा है। 

india famous street side chaats dahipuri

दही से बनी इस चाट के क्या कहने! 

कई चाट्स में दही का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दही पूरी का टेस्ट लाजवाब होता है। दही पुरी के बारे में हम यह भी कह सकते हैं कि ये गोलगप्पे का एक अलग अवतार है। गोलगप्पे को चटपटे पानी के साथ खाया जाता है और दही पूरी में पानी के बदले दही का इस्तेमाल किया जाता है। 

Read More: UP के दही भल्ले की रेसिपी जानिये

india famous street side chaats bhelpuri

मुंबई की गलियों में मिलता है यह चाट 

ऐसा कहा जाता है कि भेल पूरी की शुरुआत मुंबई की गलियों से हुई है। आज कल भेल पूरी महाराष्ट्र की गलियों से लेकर के दिल्ली तक की गलियों में मिलती हैं लेकिन मुंबई की भेल पूरी का टेस्ट अलग ही होता है। 

Read More: 25 मिनट में ऐसे बनाई जाती हैं राजस्थानी पकौड़ा कढ़ी

india famous street side chaats paprichaat

पापड़ी से बनती है यह चाट 

हरी और लाल चटनी के साथ पापड़ी चाट खाने का मजा दोगुना हो जाता है। जिन लड़कियों को दही भल्ले कम पसंद होते हैं वो पापड़ी चाट खाना ज्यादा पसंद करती हैं। 

india famous street side chaats alootikki

टिक्की नहीं चाट है यह 

इस चाट को बनाने के लिए पहले आलू की टिक्की बनाई जाती है और फिर इस टिक्की को तोड़कर इसमें हरी और लाल चटनी डाली जाती है। तब जाकर तैयार होती है आलू टिक्की चाट। कई जगहों पर इस चाट में ऊपर से बारिक कटी हुई प्याज भी डाली जाती है जिससे आलू टिक्की चाट का टेस्ट दोगुना हो जाता है। 

india famous street side chaats chanachat

चने से बनती है यह चाट 

काले और सफेद चने को उबालकर और बाद में इसमें बारिक कटी हुई प्यार, टमाटर और हरि मिर्च डालकर बनाई जाती है। कुछ जगहों पर सफेद और काले दोनो चने को मिलाकर चना चाट बनाई जाती है और कुछ जगह पर अलग-अलग चने की चना चाट बनाई जाती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।