अच्छा तो यहां शूट हुए थे फिल्म Jab We Met के best romantic scenes

इन जगहों पर फिल्म Jab We Met के best romantic scenes शूट किए गए थे। 

jab we met shahid kareena

सिखनी हूं मैं भटिंडा की, कोई डाउट मत रखना दिल में...

मैं अपनी फेवरेट हूं

अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं

बचपन से ही ना मुझे शादी करने का बहुत क्रेज है, बाय गॉड

ये तमाम डायलॉग तो आपको याद होंगे। साल 2007 में रिलीज करीना और शाहिद की फिल्म Jab We Met बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों में से है जिसके डायलॉग आज भी लोगों के दिमाग में है। इस फिल्म में करीना ने ‘गीत’ नाम से एक ऐसा किरदार निभाया था जो दुनिया की तमाम परेशानियों से अलग अपनी दुनिया में मस्त रहती है। गीत ने मतलब करीना ने फिल्म में जो डायलॉग बोले वे बेहद ही फेमस हुए थे। साथ ही इस फिल्म की लोकेशन भी सुपरहिट थी।

अभी पिछले महीने ही दस साल पूरा करने वाली बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक Jab We Met शाहिद और करीना की यादगार परफॉर्मेंस के लिए याद रखी जाती है। इस फिल्म का अब सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है।

खबर है कि निर्देशक इम्तियाज़ अली ने Jab We Met का सीक्वल बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर से बात की गई थी और बताते हैं कि उन्होंने हां कर दी है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ये भी नहीं पता है कि फिल्म में हीरोइन का रोल कौन करेंगी। काफी पहले शाहिद कपूर ने कहा था कि अगर कभी Jab We Met का सीक्वल बना तो आलिया भट्ट, करीना कपूर वाले रोल के लिए परफेक्ट च्वॉयस हो सकती हैं।

शायद Jab We Met के सीक्वल के भी कई रोमांटिक और मजेदार सीन की शूटिंग हिमाचल की तरह सुन्दर इंडिया की किसी और लोकेशन पर हो।

jab we met inside

सुपरहिट गाने की शूटिंग के लिए कुल्लू-मनाली को चुना गया

jab we met song

Jab We Met फिल्म का सुपरहिट गाना ‘ये इश्क हाए बैठे बिठाए जन्नत दिखाए’ इस गाने में करीना किसी फोरन की लोकेशन पर नहीं बल्कि हिमाचल के कुल्लू-मनाली में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। कुछ सीन को कुल्लू के Naggar Castle में शूट किया गया था और कुछ सीन को रोहतांग पास पर शूट किया था। इन तस्वीरों को देख आप समझ जाएंगे कि कौन सा सीन Naggar Castle का है और कौन सा रोहतांग पास का है। बर्फ से ढका हुआ नजारा रोहतांग पास है।

jab we met nagar

Read more:ऐश के लिए यह जगह है खास, अभिषेक ने यहां किया था उन्हें प्रपोज

इम्तियाज अली ने कराई कड़कती ठंड में शूटिंग

srohtang inside

इन तस्वीरों में बर्फ से ढके रोहतांग पास के नजारे को देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि करीना और शाहिद ने कैसे हालात में इस फिल्म की शूटिंग की होगी। साथ ही इम्तियाज अली ने कैसे शूटिंग कराई होगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना का ब्रेकअप भी हो गया था। हालांकि इसकी जानकारी लोगों को फिल्म रिलीज होने के बाद हुई थी। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल था कि ब्रेकअप के बावजूद फिल्म में दोनों की इतनी बेहतरीन केमिस्ट्री कैसे थी ?

ये ट्रेन शिमला-कालका टॉय ट्रेन है

ये सीन तो ज्यादातर लड़कियों को बेहद पसंद आया था जिसमें गीत और आदित्या भागकर ट्रेन पकड़ते हैं। क्या आपको पता है कि वो सीन शिमला-कालका टॉय ट्रेन में शूट किया गया है।

शिमला को रोमांटिक सीन की शूटिंग के लिए चुना गया

shahid kareena romantic

वैसे तो फिल्म Jab We Met में कई रोमांटिक सीन हैं पर जहां से शाहिद-करीना की लव स्टोरी शुरू होती है मतलब दोनों बेहद ही करीब नजर आते हैं वो सीन शिमला में शूट किए गए हैं।

Read more: देखिए कैसे एक्ट्रेस लीसा हेडन ने Beach पर मनाई अपनी first anniversary

इस गाने की शूटिंग के लिए चुना गया राजस्थान

jab we met inside

‘हम जो चलने लगे’ गाने की शूटिंग राजस्थान में की गई थी। इस गाने की शूटिंग के लिए Mandawa Village को चुना गया था। जहां शाहिद साइकिल चलाते हुए नजर आए थे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP