देखिए कैसे एक्ट्रेस लीसा हेडन ने Beach पर मनाई अपनी first anniversary

एक्ट्रेस लीसा हेडन अपने पति के साथ Beach पर बिकनी पहनकर अपनी first anniversary celebrate की

 

lisa first anniversary main

हर लड़की अपनी first anniversary इस तरह celebrate करना चाहती हैं कि उसे वो पल जिदंगी भर याद रहें। फेमस एक्ट्रेस लीसा हेडन ने अपने पति डीनो लालवानी के साथ Beach पर अपनी first anniversary कुछ इस कदर celebrate की जिसकी photos देख आप भी अपनी first anniversary कुछ ऐसे ही celebrate करने के लिए inspire होंगी।

लीसा हेडन Beach पर बिकनी पहने हुए काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। 31 साल की लीसा हेडन ने एक बार फिर अपनी हॉटनेस से सबको हैरान कर दिया है। लीसा अपने पतो डीनो और बेटे जैक के साथ Beach पर खूब मस्‍ती कर रही हैं।

लीसा की instagram feed को देख ये साफ पता चल रहा है कि वह अपनी शादी के एक साल पूरे होने पर कितना खुश महसूस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने पति डीनो लालवानी के लिए अपना प्यार और शुक्रिया भी अदा किया है। लीसा के इंस्टा की इस photo album को देखिए जिसे देखकर आप एक बार फिर से लीसा की लुक की दीवानी हो जाएंगी।

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) onOct 29, 2017 at 10:35am PDT

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) onOct 29, 2017 at 1:15am PDT

लीसा ने फुकेट के Beach पर की थी शादी


एक्ट्रेस लीसा हेडन ने पिछले साल सितंबर 2016 में डीनो लालवानी के साथ अपनी engagement की घोषणा की थी। दोनों ने 29 अक्टूबर 2016 में फुकेट के Beach पर शादी की थी। डीनो लालवानी पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं। 'Queen' और 'Shaukeens' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीसा के बेटे जैक का जन्म इसी साल 17 मई को हुआ था। प्रेग्नेंसी के दौरान लीसा ने 'द ट्रिप' नामक वेब सीरीज की शूटिंग की थी। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया था। साथ ही लीसा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेबी बम्प के साथ फोटो अपलोड करती रहती थीं।

A post shared by INDIAN CELEBRITIES (@indian_celebrities_) onNov 1, 2016 at 6:49am PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP