herzindagi
lisa first anniversary main

देखिए कैसे एक्ट्रेस लीसा हेडन ने Beach पर मनाई अपनी first anniversary

एक्ट्रेस लीसा हेडन अपने पति के साथ Beach पर बिकनी पहनकर अपनी first anniversary celebrate की  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-01, 14:54 IST

हर लड़की अपनी first anniversary इस तरह celebrate करना चाहती हैं कि उसे वो पल जिदंगी भर याद रहें। फेमस एक्ट्रेस लीसा हेडन ने अपने पति डीनो लालवानी के साथ Beach पर अपनी first anniversary कुछ इस कदर celebrate की जिसकी photos देख आप भी अपनी first anniversary कुछ ऐसे ही celebrate करने के लिए inspire होंगी।

लीसा हेडन Beach पर बिकनी पहने हुए काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। 31 साल की लीसा हेडन ने एक बार फिर अपनी हॉटनेस से सबको हैरान कर दिया है। लीसा अपने पतो डीनो और बेटे जैक के साथ Beach पर खूब मस्‍ती कर रही हैं।

लीसा की instagram feed को देख ये साफ पता चल रहा है कि वह अपनी शादी के एक साल पूरे होने पर कितना खुश महसूस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने पति डीनो लालवानी के लिए अपना प्यार और शुक्रिया भी अदा किया है। लीसा के इंस्टा की इस photo album को देखिए जिसे देखकर आप एक बार फिर से लीसा की लुक की दीवानी हो जाएंगी।

 

Thanks for sharing all the best things in life with me. So proud of the dad and husb you are. #oneyear💪

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) onOct 29, 2017 at 10:35am PDT

 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) onOct 29, 2017 at 1:15am PDT

लीसा ने फुकेट के Beach पर की थी शादी

 

Lisa Haydon evləndi ! :) bəy : #dinolalvani(İngiltərədə yaşayan sahibkar biznesmendir) #lisahaydon #faduniya #zuleykhamag #zuleykhabloggerclub

A post shared by Faduniya (@faduniya) onOct 30, 2016 at 7:15am PDT


एक्ट्रेस लीसा हेडन ने पिछले साल सितंबर 2016 में डीनो लालवानी के साथ अपनी engagement की घोषणा की थी। दोनों ने 29 अक्टूबर 2016 में फुकेट के Beach पर शादी की थी। डीनो लालवानी पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं। 'Queen' और 'Shaukeens' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीसा के बेटे जैक का जन्म इसी साल 17 मई को हुआ था। प्रेग्नेंसी के दौरान लीसा ने 'द ट्रिप' नामक वेब सीरीज की शूटिंग की थी। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया था। साथ ही लीसा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेबी बम्प के साथ फोटो अपलोड करती रहती थीं।

 

This was their wedding kiss 😍😍 #lisahaydon #dinolalvani #couplegoals #wedding @lisahaydon @dinolalvani

A post shared by INDIAN CELEBRITIES (@indian_celebrities_) onNov 1, 2016 at 6:49am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।