Good Friday Trip In South India: हर साल गुड फ्राइडे कामकाजी लोगों के लिए लॉन्ग वीकेंड लेकर आता है। इस साल 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पड़ रहा है और उसके बाद शनिवार और रविवार।
जब भी कोई लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियों के बारे में सोचता है, तो सबसे पहले घूमने की बात ही दिमाग में घूमती है। इसलिए घुमक्कड़ से लेकर कामकाजी लोग लॉन्ग वीकेंड में अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं।
अगर आप भी गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में अपनों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बार हिमाचल या उत्तराखंड नहीं, बल्कि दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऊटी का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप गुड फ्राइडे वीकेंड में तमिलनाडु जा रहे हैं, तो फिर आपको कोडईकनाल पहुंच जाना चाहिए। अप्रैल की छुट्टियों में यहां देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
कोडईकनाल अपनी खूबसूरती और ठंडी-ठंडी हवाओं की वजह से राज्य में 'हिल स्टेशनों की राजकुमारी' के नाम से भी जाना जाता है। पलानी के पहाड़ों के बीच में स्थित कोडईकनाल घने जंगल से लेकर झील-झरने और प्राकृतिक सुंदरता का खजाना माना जाता है। यहां आप कोडईकनाल झील, ब्रायंट पार्क और डॉल्फिन नोज जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Places Near Jhansi: वीकेंड में झांसी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
अगर आप गुड फ्राइडे की छुट्टियों में केरल की शानदार और हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको वर्कला पहुंच जाना चाहिए। वर्कला, केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
वर्कला, केरल में अरब सागर के किनारे स्थित है, जिसके चलते यहां घूमना कई लोगों का सपना होता है। गर्मियों में यहां कई पर्यटक समुद्र की ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने और वाटर स्पोर्ट्स करने के लिए पहुंचते हैं। वर्कला, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्राकृतिक झरने के लिए भी जाना जाता है।
दक्षिण भारतीय कर्नाटक में स्थित नदी हिल्स राज्य का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन बेंगलुरु से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है, जो बेंगलुरु के लिए लोगों के लिए जन्नत का भी काम करता है।
नंदी हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध जलवायु के साथ-साथ मनोरम दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। अप्रैल की छुट्टियों में यहां कई लोग सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु या कर्नाटक में घूमकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको केंद्र शासित प्रदेश यानी पुदुचेरी पहुंच जाना चाहिए। भारत के दक्षिण-पूर्वी कोरोमंडल तट और बंगाल की खाड़ी के बीच में स्थित पुदुचेरी किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
पुदुचेरी सबसे अधिक खूबसूरत और लोकप्रिय समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। यहां स्थित रॉक बीच, प्रोमेनेड बीच, पैराडाइज बीच, सेरेनिटी बीच और ऑरोविले बीच सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करता है। अप्रैल की छुट्टियों में यहां देश के हर कोने से पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Good Friday Weekend: गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में देश की इन ठंडी जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
कोडईकनाल, वर्कला, नंदी हिल्स और पुदुचेरी के अलावा, दक्षिण भारत में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- आंध्र प्रदेश में अरकू वैली, कर्नाटक में गोकर्ण, तमिलनाडु में यरकौड और केरल में अल्लेपी भी जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shaamilcp_,iamwshmrahman
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।