herzindagi
deepika ranveer married in italy main

विरुष्का को कॉपी करेंगे दीपिका-रणवीर, होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

खबरों के अनुसार दीपिका और रणवीर इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। ऐसे ही कुछ कयास सोनम कपूर और आनंद आहूजा को भी लेकर लगाए जा रहे थे और अब दीपिका और रणवीर के लिए भी यही कयास लगाए जा रहे हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-14, 12:59 IST

Bollywood केे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले दिनों अपनी शादी की तारीख फिक्स कर दी थी। हाल ही में इस जोड़े ने अपनी शादी की स्टाइल भी फिक्स कर दी है। इस कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने की सोची है। इन दोनों ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कॉपी करते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इटली पसंद की है। 

पिछले कई दिनों से मीडिया में आ रही तमाम तरह की खबरें सुनने को लिए मिल रही हैं। इन खबरों के अनुसार दीपिका और रणवीर इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। ऐसे ही कुछ कयास सोनम कपूर और आनंद आहूजा को भी लेकर लगाए जा रहे थे और अब दीपिका और रणवीर के लिए भी यही कयास लगाए जा रहे हैं।  

हो चुकी है सगाई

खबरों के अनुसार दोनों की शादी हो चुकी है। दरअसल दीपिका के बर्थडे के मौके पर वकेशन के लिए गए दोनों परिवारों के सामने बताया जाता है कि रणवीर-दीपिका की सगाई हो चुकी है। जिसके बाद से उनकी शादी को लेकर खबरें काफी सुनने को मिलने लगीं। 

deepika ranveer married in italy inside

नवंबर मे होगी शादी

पिछले महीने मीडिया में खबरें आईं थीं कि यह कपल इस साल नवंबर में शादी कर सकता है। एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और संभव है कि यह इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर की जाए। हालांकि इसके पहले अनुष्का-विराट की शादी भी इटली में हो चुकी है। 

इसके अलावा खबरों की मानें तो दीपिका-रणवीर भी अपनी शादी मीडिया से दूर रहकर अनुष्का-विराट की तरह प्राइवेट तरीके से करना चाहते हैँ। 

इन दोनों की शादी में स्विट्जरलैंड सरकार ने भी दिखाई दिलचस्पी

रणवीर-दीपिका की शादी को लेकर स्विट्जरलैंड सरकार भी दिलचस्पी दिखा चुकी है। दरअसल रणवीर स्विस टूरिज्म के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं जिसे लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं सुनने में आ रहा है कि बॉलिवुड के इस खूबसूरत जोड़े की शादी के लिए इटली सरकार की ओर से भी पेशकश की गई है और सूत्रों के अनुसार इन्हें भी शादी के लिए इटली ही पसंद आ रहा है। 

Read More: दीपिका को खाने में पसंद है इडली और सोनम को पाव भाजी, जानिए अन्य सितारों की क्या है फेवरेट डाइट

शादी के बाद यहां रहेंगे दोनों

 

Bajirao mastani ❤️ #deepveer @ranveersingh @deepikapadukone

A post shared by @ god_bless_deepveer onApr 13, 2018 at 11:48pm PDT

हाल ही में रणवीर ने फिलहाल अपने परिवार के साथ जहां रहते हैं, उस पॉश अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में दो फ्लोर खरीदें हैं। जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के बाद दीपिका के साथ रणवीर वहीं रहनेवाले हैं। जसके कारण इस अपार्टमेंट में रेनॉवेशन का काम भी शुरू हो चुका है, जिसे खुद दीपिका अपने देखरेख में करवा रही हैं।

फिलहाल रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं। जबकि पद्मावत के बाद दीपिका ने अभी तक कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है। वे अपनी शादी के लिए निकाली गई डेट से कोई डेट टकराने नहीं देना चाहती हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।