बॉलीवुड सेलेब्स की हर पसंद और नापसंद की अपडेशन आप रखते ही होंगे। रखें भी क्यों ना ... आखिर में हमारी भी तो चाहत है कि हम उनकी तरह बनें। इसलिए तो उनकी हर तरह की आदत और हॉबीज़ की अपडेशन हम रखते हैं। जैसे कि वे डायटिंग कैसे करते हैं और अगर करते भी हैं तो क्या एक्सरसाइज वे करते हैं और क्या वे खाते हैं... इन सारी चीजों की इनफॉर्मेशन हम रखते हैं। अगर ऐसा है और आप अपने फेवरेट सेलेब्स की हर तरह की इनफॉर्मेशन अपने पास रखती हैं तो आज ही आपके लिए जानना जरूरी है कि आपकी फेवरेट दीपिका खाने में क्या पसंद करती है तो शाहरुख खान किस फूड की दीवाने हैं-
आज हम इसी पर बात करेंगे और जानेंगे कि आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार की पसंदीदा डिशेज क्या है।