शादी के चंद दिनों बाद ही सोनम कपूर Cannes film festival के लिए फ्रांस रवानो हो गईं थी। सोमवार को जब सोनम का पहला रेड कार्पेट लुक लोगों के सामने आया तो उसे काफी पसंद किया था। खास बात तो यह है कि सोनम के रेड कार्पेट लुक में उनका नई नवेली दुल्हन होने की झलक भी बखूबी दिख रही है। अपने पहले रेड कार्पेट लुक के लिए सोनम ने डिजाइनर राल्फ ऐंड रूसो का डिजाइन किया हुआ लहंगा चुना था वहीं अपने दूसरे लुक के लिए सोनम ने पहले लुक से कुछ हट कर फ्लोर लेंथ गाउन को चुना ।
Read More: Cannes में पाकिस्तान को पहली बार रीप्रेजेंट करते हुए माहिरा खान ने बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे
अपने पहले लुक में सोनम जहां इंडियन और वेस्टर्न के फ्यूजन लुक में नजर आईं थी वहीं अपने दूसरे रेड कार्पेट लुक में सोनम ने Vera Wang का बस्टियर गाउन पहना जिसमें वह काफी ग्लैमरेस दिख रही थीं। यह गाउन टूल फैब्रिक और बेज कलर का था। गाउन में यलो कलर का भी थोड़ा हिंट था, जो गाउन को और भी खूबसूरत बना रहा था।
Read More: माहिरा खान ने Cannes में सोनम कपूर को दी टक्कर, दिख रही हैं सबसे सुंदर
सोनम का मेकअप भी बेहद खास रहा। अपने रेड कार्पेट सेकेंड लुक के लिए सोनम ने ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ मेकअप वियर कर रखा था। आपको बता दें कि Cannes film festival के लिए भी सोनम ने अपनी फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट नर्मता सोनी को ही चुना है। नर्मता ने सोनम के रेड कार्पेट सेकेंड लुक के लिए सोनम के फेस पर पिंक लिपस्टिक और यलो आइशैडो यूज किया । यह मेकअप सोनम को बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस लुक को इंहैंस करने के लिए नर्मता ने सोनम के बालों पर मेसी बन बनाया।
अपने दूसरे रेड कार्पेट लुक के लिए सोनम ने न केवल अपनी ड्रेस और मेकअप में बदलाव किया बल्कि अपने पहले लुक से हट कर ज्वैलरी का चुनाव भी किया। इस लुक के लिए सोनम ने chopard ब्रांड की डायमंड इयरिंग और रिंग पहनी। हार्ट शेप की यह ज्वैलरी सोनम के बेहद सिंपल और सोवर लुक और भी खूबसूरत बना रही थी।
यह बात तो लगभग सभी जानते हैं कि सोनम कपूर आहुजा और उनकी बहन रेहा कपूर में एक अलग ही बॉन्डिंग है मगर यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि रेहा ही सोनम की स्टाइल डिसाइड करती हैं और Cannes film festival में भी वहीं सोनम की स्टाइल पर वर्क कर रही हैं।
Image Credit : @afashionistasdiaries/ instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।