Cannes में पाकिस्तान को पहली बार रीप्रेजेंट करते हुए माहिरा खान ने बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे

Cannes Film Festival में पाकिस्तान को पहली बार रीप्रजेंट कर रहीं माहिरा खान ने अपनी आकर्षक डिजाइनर ड्रेसेस से दुनियाभर के सिनेप्रेमियों का दिल जीत लिया।

mahira fashion main

Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, सोनम कपूर आहूजा और हुमा कुरैशी सरीखी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ग्लैमर का खूब जलवा बिखेरा। इस फेस्टिवल में एक और देसी गर्ल है, जो इस बार काफी सुर्खियां बटोर रह है। हम बात कर रहें रईस फिल्म में काम कर चुकी पाकिस्तानी सुपरस्टार माहिरा खान की। माहिरा ने Cannes Film Festival में इस बार डेब्यू किया और वह काफी आकर्षक लगीं। अगर उनकी खूबसूरत आउटफिट्स पर नजर डाली जाए तो साफ पता चलता है कि उन्होंने अपने लिए ड्रेसेस का चुनाव काफी सोच-समझकर किया है।

बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही माहिरा खान के लुक को उनकी पेंसिल हील और एनहांस कर रही हैं। माहिरा ने अपने इन लुक्स के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर्स और कुछ अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों को चुना और वाकई इन डिजाइनरों के डिजाइन उन पर खूब फब रहे हैं। माहिरा पाकिस्तान से लॉरियल पैरिस की पहली रीप्रजेंटेटिव हैं और पाकिस्तान की तरफ से वह ईवेंट अटेंड करने वाली पहली एंबेसेडर हैं। वह अपने इंटरव्यूज में यह बात कह चुकी हैं कि इस ईवेंट में उनकी मौजूदगी से पाकिस्तान को वह मुकाम मिल सकता है, जहां पहले वह नहीं था।

inside

माहिरा खान काफी आकर्षक दिखती हैं। उनकी स्किन दमकती हुई नजर आती है और नेचुरली वह इतनी सुंदर दिखती हैं, इसीलिए वह न्यूड मेकअप ज्यादा पसंद करती हैं। इस बार Cannes में उन्होंने बहुत से डिजाइनर पैजामे भी शोकेस किए। उनका यह प्रयोग वाकई लाजवाब दिख रहा था।ermanno scervino के इस पावरसूट में वह काफी दिलकश नजर आ रही हैं।

inside

रेड कार्पेट पर उन्होंने अपना पहला अपीयरेंस एक ब्लैक कलर के गॉर्जियस गाउन में दिया। उनका यह लुक काफी क्लासी लग रहा था।

inside

एल्बर्टा फेरेटी का डिजाइन किया हुआ ये गाउन उन पर खूब फब रहा था, क्यों ना हो आखिर इसी तरह के अनूठे लुक्स के लिए ही तो एल्बर्टा फेरेटी को जाना जाता है। इस लुक के साथ उनकी क्लासिक रेड लिपस्टिक और चोपर्ड ज्वैल्स काफी कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। इस ईवेंट के दौरान वह नई नवेली दुल्हन सोनम कपूर आहूजा के साथ भी कुछ वक्त गुजारती नजर आईं थीं।

inside

माहिरा का आफ्टर पार्टी लुक भी कम आकर्षक नहीं था। इस लुक में उनका मेकअप ना के बराबर था। अपने पसंदीदा डिजाइनर निकोलस जेब्रन के इस गाउन में वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही थीं।

Cannes Film Festival में वह अपनी चुनिंदा ड्रेसेस शोकेस करके अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। माहिरा का लेवेंडर गाउन वाला लुक समर्स के हिसाब से पूरी तरह मुफीद दिखा था। डे लुक के लिए उन्होंने दुबई बेस्ड डिजाइनर मेसनयेया की यह ड्रेस चुनी। इसके साथ चोपर्ड डायमंड स्टड्स काफी इंट्रस्टिंग लग रहे थे। माहिरा के इन लवली लुक्स को देखकर उनके Cannes में दूसरे दिन के रेड कार्पेट लुक्स देखने के लिए बेताबी और बढ़ गई है, जिसमें वह सोनम के साथ वॉक करती नजर आएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP